सांसद कौशाम्बी नें अपने सांसद निधि से कौशाम्बी के जिला अस्पताल में आरटीपीसीआर लैब बनवाने की घोषणा की

Share:

जयति भट्टाचार्य।

सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर मंगलवार की शाम कौशाम्बी के जिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे। सांसद नें पीपीई किट पहनकर कोरोना वार्ड की जांच की तो हैरान रह गये कि जिला अस्पताल में 6 जिलों के मरीज भर्ती हैं। जिसमें कौशाम्बी के साथ-साथ प्रतापगढ़, प्रयागराज, फतेहपुर, रायबरेली, कानपुर एवं चित्रकुट के मरीज भी भर्ती हैं। सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि कौशाम्बी में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। यहां के मरीजो के जांच के सैम्पल प्रयागराज भेजे जाते हैं। उन्होने कोरोना की जांच के लिए आधुनिक लैब तैयार करवाने का निर्देश दिया जिससे कोरोना के साथ-साथ अन्य बैक्टिरिया एवं वायरस जनित बिमारियों की भी टेस्टिंग हो सके। जिसका फंड वो अपने सांसद निधि से देंगे।

सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर हस्पताल के कोविड वार्ड का निरीक्षण करते हुए

जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद विनोद सोनकर जी ने कहा कि जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाये मिल रही हैं। जांच के दौरान 9 वेंटीलेटर चलते हुए पाये गये। अस्थाई तौर पर 15 वेंटीलेटर और 5 डाक्टर सरकार द्वारा कोरोना के लिए अधिग्रहित निजी अस्पतालों को दिये गये थे। जिसे वापस लाने की प्रक्रिया शुरु हो गयी हैं।


Share: