भाजयुमो कार्यसमिति बैठक की तैयारी बैठक संपन्न

Share:

डॉ अजय ओझा ।

रांची, 21 नवंबर को प्रदेश कार्यालय में भाजपा युवा मोर्चा की पहली कार्यसमिति की बैठक की तैयारी के निमित्त युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री किसलय तिवारी जी की अध्यक्षता में हुई, बैठक का संचालन भाजयुमो प्रदेश महामंत्री रुपेश सिन्हा जी के द्वारा सभी का स्वागत करके किया गया, मंच में मंचासीन मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश के महामंत्री आदरणीय बालमुकुंद सहाय जी भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी जी भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य शशांक राज प्रदेश महामंत्री रुपेश सिन्हा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सूर्य प्रभात, प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुराग जयसवाल प्रदेश के मंत्री पवन पासवान, महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह, उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में युवाओं के बीच ऊर्जा भरने के लिए भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदरणीय बालमुकुंद सहाय जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ,
उन्होंने युवा मोर्चा की पहली कार्यसमिति को सफल बनाने हेतु व्यवस्थित तरीके से कार्य करने और एक टीम में काम करने को कहा, साथ ही अपने दिए गए जिम्मेवारी का निर्वाह सही तरीके से करने को कहा, उन्होंने सभी युवाओं को अपनी उपयोगिता बनाए रखने पर जोर देने को कहा, उन्होंने सभी युवाओं को भाजयुमो प्रदेश की पहली कार्यसमिति की बैठक को सफल बनाने और अपनी जिम्मेवारी को अवसर में बदलने को कहां। उन्होंने कार्यक्रम को व्यवस्थित, सुचारू, अनुशासित और सही समय पर आयोजित करने और सफलतापूर्वक समाप्त करने के लिए प्रेरित किया।

बालमुकुंद जी ने सभी युवाओं से हर मिनट का ध्यान रखने को कहा साथ ही सभी को एक दूसरे से तालमेल बनाकर काम करने को और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक दूसरे को सहयोग करने प्रेरणा दी।

भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य शशांक राज जी ने सभी युवाओं को प्रदेश की पहली कार्यसमिति बैठक को सफल बनाने के लिए आन बान शान के साथ काम करने की प्रेरणा दी।

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी जी ने अपने संबोधन में सभी युवाओं का स्वागत किया और उन्होंने हम सबको मेहमान नहीं मेजबान बताया, ऐसा मेजबान जो स्टार समिति की बैठक को सफल बनाने के लिए हर मुश्किलों का सामना करते हुए अपने चेहरे पर शिकन ना लाते हुए ,इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए, एक दूसरे का साथ देते हुए, इस कार्यक्रम को सफल बनाएं, उन्होंने सिलसिलेवार क्रमांक के साथ सभी पदाधिकारियों को उनके दायित्व को सही तरीके से निर्वाह करने की प्रेरणा दी, कैसे भाजयुमो प्रदेश की पहली कार्यसमिति को सफल बनाने हेतु एक दूसरे से तालमेल बनाते हुए और अच्छा करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी जान से मेहनत करने और सभी के लिए एक उदाहरण पेश करने की की प्रेरणा दी।

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी जी ने केंद्र सरकार के द्वारा युवाओं के लिए बनाए गए योजनाओं के बारे में जानकारी दी और उनके बारे में बताया और सभी को धन्यवाद दिया।

भाजयुमो प्रदेश महामंत्री रुपेश सिन्हा जी ने सभी को एक साथ एक टीम होकर काम करने को प्रेरित किया और सभी को विश्वास जताया कि भाजयुमो की टीम प्रदेश की पहली कार्यसमिति को सफल बनाने के लिए पूरी मेहनत और लगन से काम करेगी।

बैठक में उपस्थित प्रदेश पदाधिकारी में संजय महतो,अश्मित सेठी, अमन कुमार, अमन यादव, सुमन सौरव, प्रियंक भगत, आशीष चंद्रा, रितेश सिंह उपस्थित थे।

कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा कर रहे महानगर के अध्यक्ष रोमित जी के द्वारा सभी मंचासीन और इस कार्यक्रम के निमित्त नियुक्त पदाधिकारियों को धन्यवाद देकर इस कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की


Share: