खबर प्रतापगढ़:जिला योजना समिति निर्विरोध सदस्य निर्वाचन पर सभासद रामचरित्र वर्मा का पट्टी नगर में हुआ भव्य स्वागत

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

प्रतापगढ़ जिला योजना समिति के निर्विरोध निर्वाचित पर वार्ड नंबर 6 के सभासद रामचरित्र वर्मा का बुधवार की शाम पट्टी नगर में भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं अपने समर्थकों शुभचिंतकों तथा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह व भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया।
बुधवार की शाम को प्रतापगढ़ नगर पालिका से निर्विरोध निर्वाचन होने के बाद प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद पट्टी नगर के छठी बार वार्ड सभासद रहे वार्ड नंबर 6 में सभासद रहे रामचरित्र वर्मा अपने समर्थकों के साथ पट्टी नगर पहुंचे। सबसे पहले हनुमान मंदिर पर भगवान हनुमान की पूजन अर्चन करने के बाद समर्थकों के साथ पूरे पट्टी नगर में डीजे और गाजेबाजे के साथ भव्य स्वागत हुआ उसके बाद वह पट्टी रायपुर रोड अपने आवास पर पहुंचे वहां पर उनके स्वागत के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया । इस दौरान जिला योजना समिति के नवनिर्वाचित सदस्य रामचरित्र वर्मा ने कहा कि हमेशा संघर्ष तथा जनता के विश्वास पर समाज सेवा और राजनीति से जुड़ा रहा हूं। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा अपने शुभचिंतकों के प्रति उन्होंने आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद और सहयोग का नतीजा है कि आज उन्हें यह पद प्राप्त हुआ है इस अवसर पर उनके साथ देवेंद्र नाथ पांडे पूर्व ब्लाक प्रमुख, रामदुलार सिंह, राम आसरे शुक्ला मंडल अध्यक्ष, लाल बहादुर वर्मा विधानसभा अध्यक्ष अपना दल (एस),पूनम इंसान जिला पंचायत सदस्य, शिव कुमार पाण्डेय,राजेश दुबे, सतीश पाण्डेय, शिव कुमार वर्मा, मंडल अध्यक्ष पट्टी शिव प्रसाद सिंह ,अरविंद तिवारी, अवधेश सिंह, हरिकेश सिंह उर्फ़ गुड्डू, शिव कुमार चौरसिया,अब्बास अली राइन, मोहम्मद कैफ,अहमद हुसैन, पवन खंडेलवाल, प्रमोद खंडेलवाल,बलिराम तिवारी, अशोक सोनी, राजित राम चौधरी, खेदन लाल जायसवाल पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत पट्टी, पूर्व नगर अध्यक्ष जुग्गीलाल जायसवाल, रमाशंकर जायसवाल,आलोक सोनी,नईम खान,राम बहादुर पाल, सभासद प्रतिनिधि सजीवन सोनी, सभासद सत्यप्रकाश जायसवालल (मुन्ना),सभासद प्रतिनिधि गौरव श्रीवास्तव, जय सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।


Share: