मुर्शिदाबाद की मस्जिद में जुटी नमाजियों की भीड, चेतावनी देकर पुलिस ने छोड़ा
कोलकाता, 11 अप्रैल (हि.स.)। तबलीगी जमात के हजारों लोगों के जानलेवा कोरोना महामारी से पीड़ित होने के बावजूद लोग सबक नहीं सीख रहे हैं। लॉकडाउन के बावजूद पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में मस्जिद के अंदर नमाज अता करने के लिए सैकड़ों लोग एकत्रित हुए थे। हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। नमाजियों को समझा-बुझाकर घर भेजा गया है। चेतावनी दी गई है कि इस तरह से जमघट दोबारा नहीं लगनी चाहिए। घटना शुक्रवार की है। शनिवार को इसका वीडियो बड़े पैमाने पर सोशल साइट पर छाया हुआ है। बताया गया है कि जुमे की नमाज अता करने के लिए यहां की मस्जिद में एकत्रित हुए लोगों ने सोशल डिस्टेंस के प्रावधानों की धज्जियां उड़ाई। घटना गोपीपुर मस्जिद की है। यहां के इमाम तस्लीम राजा को पुलिस ने चेतावनी दी है। बताया गया है कि जैसे ही यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी, कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल साइट पर डालना शुरू कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लोगों को मस्जिद खाली करने को कहा गया। इसके साथ ही इमाम को बुलाकर चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस तरह का जमघट नहीं होना चाहिए। अगर लगा तो उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। हालांकि सूत्रों ने बताया कि पुलिस की चेतावनी का क्षेत्र में कोई असर नहीं है। लोग झुंड के झुंड एक जगह एकत्रित होकर गप्पे मार रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप