प्रयागराज न्यूज़ : खाते से पैसा निकालने वाले गए जेल

Share:

डीके यादव ।

प्रयागराज, शांतिपुरम फाफामऊ । फाफामऊ थाना क्षेत्र के गोहरी गांव के सेवानिव्रत शिक्षक के खाते से पैसा निकालने वाले और दूसरे की जमीन बताकर बेचकर लाखों रुपए हड़प लेने वाले मुकदमे में वांछित चल रहे।

ADVT.

तीन जालसाजो को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। गोहरी में रिटायर शिक्षक भुवर लाल पटेल के खाते में 1700000 रुपए निकाल लिया था । भुवरलाल पटेल अज्ञात जालसाजो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके अलावा गद्दोपुर निवासी एक स्कूल के संचालक को दूसरे की जमीन पर अपना बता कर 1100000 रुपए में बेच दिया। स्कूल के प्रबंधक अज्ञात जालसाजो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों मुकदमों वंछित में चल रहे थे। अभियुक्त सोमवार को रात गोहरी रेलवे क्रॉसिंग के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। लिखा पढ़ी करने के बाद मंगलवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।

अभियुक्त मलाक हरहर गांव के दीपक उपाध्याय उर्फ गोलू, पुत्र रविशंकर शालिक, राम पुत्र रामदेव, रानीगंज प्रतापगढ़ कमलेश कुमार पुत्र बांकेलाल कोरी, मनीष कुमार पुत्र कोमल सिंह, सैदपुर जनपद गाजीपुर के हैं ।गिरफ्तारी टीम में शामिल यस आई बिद्रेश कुमार यादव, यस आई वरुण कांत यस आई विनय यादव आदि शामिल थे।


Share: