प्रयागराज: कलाकारों ने नाटक “बोलती दीवारें” से दिया इतिहासिक इमारतों को संरक्षित करने का संदेश

Share:

मनीष कपूर ।

आज दिनांक 3 मार्च 2022 को सुबह 10:00 बजे ‘ संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार’ के सहयोग से ‘स्वर्ग रंगमंडल’ की ओर से महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज बैरहना, प्रयागराज में नाटक ” बोलती दीवारें” का मंचन किया गया।

कृष्ण कुमार मौर्य द्वारा लिखित और निर्देशित इस नाटक में दिखाया गया की इमारतें कैसे पूरी तरह उपेक्षित हैं और अगर उन पर ध्यान न दिया गया तो वे गिर जाएँगी। सरकारी विभाग अपनी सीमा और साधनों की कमी के कारण केवल उन्हीं इमारतों की देखभाल करते हैं जो उनकी सूची में शामिल हैं। पर यह काफ़ी नहीं है।

पिछले एक दशक से भारत में बदलाव की जो हवा चल रही है उसके अंतर्गत अब यह माना जा रहा है कि देश की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण की ज़िम्मेदारी केवल सरकार की ही नहीं है। बल्कि सभी आम जनमानस की भी है।

कलाकारों ने कुंभ 2019 में पेंट माय सिटी के अंतर्गत की गई दीवारों पर पेंटिंग की भी बात की कैसे आज उनके संरक्षण न होने के कारण दीवारे अब बदरंग होने लगी है।
लोग उस पर गोबर के उपले बना रहे हैं, सार्वजनिक पेशाब कर रहे हैं, नेताओं के पोस्टर चिपका रहे है।

नाटक के अंत में सभी शिक्षक और छात्राओं ने शहर की इमारतो को स्वच्छ और संरक्षित करने का संकल्प भी लिया।

महिला सेवा सदन इंटर कालेज की प्रधानाचार्य अंजना सिंह सेंनगर ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया और कहा की स्कूल में इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में अपनी इतिहासिक इमारतों के प्रति जागरूकता आएगी।

कलाकारो में शिवेश सिंह, रोशनी मौर्य, कनिष्क सिंह, करीम, प्रदीप, हर्षराज , प्रीति , राहुल, राजकुमार, शिवांगी, हेमलता, अभिषेक खत्री, करन यादव, शिव कुमार, देवेंद्र राजभर इत्यादि थे।


Share: