डेंगू के साथ-साथ जलपाईगुड़ी में स्क्रैब टाइफस का बढ़ रहा प्रकोप

Share:

गंगा ‘अनु’।

जलपाईगुड़ी, 09 नवंबर। ठण्ड बढ़ने के साथ-साथ डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। डेंगू के साथ-साथ जलपाईगुड़ी में स्क्रैब टाइफस का प्रकोप बढ़ रहा है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में डेंगू के संक्रमितों की संख्या काम हो रही है। इस साल स्क्रैब टाइफस के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि जलपाईगुड़ी में इस रोग से 57 संक्रमित हुए हैं। जिले के राजबाड़ी इलाके में स्थित एक गैरसरकारी नर्सिंग होम में एक महिला की रैपिड एंटीजन परीक्षा के बाद स्क्रैब टाइफस के लक्षण सामने आए हैं। गैरसरकारी नर्सिंगहोम के अनुसार जिला स्वास्थ्य विभाग में एलाइजा परीक्षा के लिए नमूने भेजे गए थे। मंगलवार देर शाम आई रिपोर्ट के अनुसार स्क्रैब टाइफस पॉजिटिव पाया गया है।

विशेषज्ञों के अनुसार स्क्रैब टाइफस एक तरह का बैक्टेरिया के कारण फैलने वाला रोग है। चिगर या एक प्रकार का माइट (सूक्ष्म कीटाणु) के काटने से संक्रमित होने के कारण यह रोग होता है। माइट के काटने से चमड़े पर गाढ़े रंग का लाल धब्बा बन जाता है। बुखार, सर दर्द या शरीर में दर्द, उल्टी जैसा अनुभव, मानसिक अवसाद रोगी में देखा जाता है। इसके अलावा शरीर के कुछ अंग काम करना बंद कर देते हैं। साथ ही रक्तपात की संभावना बढ़ जाता है।


Share: