प्रयागराज में ” डेंगू का साक्षात्कार ” का नुक्कड़ नाटक मंचन हुआ

Share:

मनीष कपूर।

सभी रोगों की एक दवाई घर में रखो साफ सफाई।

डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान प्रयागराज के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक और परंपरागत तरीके से लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक कर रहे है ताकि लोगों को समझने में आसानी हो। लोगों को इस बीमारी से होने वाले नुकसान, बचाव और उपाय के बारे में अवगत कराया जा रहा है।

इसी कड़ी में नगर निगम प्रयागराज एवं नीलकंठ एसडब्ल्यूएम प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आज दिनांक 12 नवंबर 2022 दिन शनिवार को दोपहर 12:00 बजे मीरापुर स्थित रमा देवी बालिका विद्यालय में नुक्कड़ नाटक डेंगू का साक्षात्कार का मंचन किया गया।

कृष्ण कुमार मौर्य द्वारा लिखित एवं निर्देशित इस नुक्कड़ नाटक में कई कलाकार मच्छर बन कर छात्राओं और शिक्षकों के बीच में अपने अभिनय क्षमता डेंगू के होने के कारण लक्षण और प्रभाव को बताया।

डेंगू बने कलाकार प्रदीप कुमार ने कहा यदि समय रहते हम और आप नहीं सुधरे तो तो सब बीमार होगे।

नुक्कड़ नाटक के अंत में विद्यालय के सभी छात्राएं एवं शिक्षकों ने शपथ लिया और कहा हम सबने ठाना है अपने शहर को डेंगू मुक्त कराना है।

इस नुक्कड़ नाटक का संयोजन हर्ष श्रीवास्तव ने किया। कलाकारों में हेमलता साहू , प्रदीप कुमार, पिंटू प्रयाग, कृष्ण कुमार मौर्य, अरविंद यादव इत्यादि रहे। इस दौरान नगर निगम एवं नीलकंठ के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।


Share: