शिव शिष्य परिवार का पलामू जिले के पाटन मे सम्मेलन हुआ आयोजित
संपूर्ण माया संवाद मेदनीनगर पलामू।
पाटन प्रखंड मुख्यालय के नजदीक शिव मंदिर प्रांगण मे शिव शिष्य परिवार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि अर्चित आनंद ने शिवशिष्यों को संबोधित करते हुए कहा कि साहब श्री हरिंद्रानंद जी जिन्होंने शिव गुरु के स्वरूप को जन-जन तक पहुंचाया तथा सभी के मन में शिव चर्चा को स्थापित करने में अभूतपूर्व सफलता पाई थी ।

आज उस श्रृंखला में निरंतर वृद्धि हो रही है। शिव शिष्य परिवार सलाहकार मंडल के सदस्य अर्चित आनंद ने कहा कि साहब हरिंद्रानंद जी तथा नीलम दीदी आज भी सूक्ष्म रूप से शिव परिवार के साथ हैं। तथा परोक्ष रूप से इनका सानिध्य और मार्गदर्शन इस शिव शिष्य परिवार को प्राप्त हो रहा है। गुरु कार्य को उत्तरोत्तर बढ़ाने में दोनों की भूमिका सराहनीय है। इन दोनों ने शिव शिष्य परिवार को समृद्ध करने में अहम भूमिका निभाई तथा गुरु कार्य को आगे बढ़ाया जिसका शिव शिष्य परिवार आज भी आभारी है ।दोनों विभूति आज हमारे बीच नहीं हैं ,इसमें हमारी जिम्मेवारी निश्चित रूप से बढ़ गई है।

दोनों का कहना था कि शिव घर घर के बाबा हैं वे भगवान के रूप में सब कुछ देते हैं ,तो गुरु के रूप में ज्ञान भी देंगे ।आज के समय में पलामू जिले के लोगों को और मेहनत करने की आवश्यकता है क्योंकि दीदी की जन्मस्थली पलामू में ही है । हमारा उद्देश्य वही होना चाहिए जो साहब दीदी का है। साहब पाटन प्रखंड में वीडियो के रूप में भी कार्य कर चुके हैं और उस दौरान साहब में इस मंदिर की स्थापना की आधारशिला रखी थी तथा इसका जीर्णोद्धार करने में सहयोग दिया था ।इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद मुक्तेश्वर पांडे ,श्री आलोक जी, श्री बीरबल जी ,श्री सोमेंद्र जी पाटन प्रभारी वीरेंद्र प्रसाद सुमंत जी के अलावे कई शिव शिष्य सपरिवार उपस्थित थे ।