अखिल भारतीय भुईया समाज द्वारा माता शबरी जयंती आगामी 24 फरवरी को मनाया जा रहा है

Share:

बेनी माधव सिंह।

अखिल भारतीय भुईया समाज द्वारा माता शबरी जयंती आगामी 24 फरवरी को छतरपुर में मनाया जाएगा उक्त जानकारी अखिल भारतीय भुईया समाज के संरक्षक ने दी है । माता शबरी जयंती एवं भुईया मिलन समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज को मुख्य रूप से समाज को शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने एवं नाशे का बहिष्कार करना है ।ज्ञातव्य हो कि माता शबरी ने बलि प्रथा एवं नशा उन्मूलन के उद्देश्य को लेकर अपना जीवन भगवान के सानिध्य में समर्पित कर दी थी। माता शबरी का आचरण समाज के लिए अनुकरणीय हो इसी को मद्देनजर बृहस्पतिवार को छतरपुर प्रखंड के बारा मैदान में अखिल भारतीय भुईया समाज का मिलन समारोह आयोजित है। सम्मेलन में पूर्व सांसद मनोज कुमार विशिष्ट अतिथि एवं क्षेत्रीय विधायक पुष्पा देवी मुख्य अतिथि होगी ।


Share: