करंट न्यूज़:कोरोना वायरस के 03 संक्रमित मरीज और मिलने
कौशाम्बी: कोरोना वायरस के 03 संक्रमित मरीज मिलने पर डीएम मनीष वर्मा एवं एसपी अभिनन्दन पुनः तेज की कवायद। डीएम एवं एसपी ने थाना कोखराज एवं थाना मोहब्बतपुर पइंसा पहुँचकर लॉकडाउन एवं होम क्वारटाईन की व्यबस्थाओ की जमीनी हकीकत का लिया जायजा। डीएम एवं एसपी ने ग्राम पइंसा में पैदल भृमण कर होम क्वारटाईन लोगो की किया चेकिंग। डीएम एवं एसपी के निरीक्षण में कोई नही मिला नदारद। थाना कोखराज के महमुदपुर में भी पैदल भृमण कर डीएम एवं एसपी ने स्थिति का जायजा लिया। डीएम एवं एसपी ने प्रभारी थानेदारो को अपने अपने क्षेत्र में निरन्तर भृमण कर होमक्वारटाईन लोगो की चेकिंग करते रहने का दिया निर्देश। अनुपालन न करने पर सीधे एफआईआर दर्ज कराने का दिया निर्देश।
मनोज करवरिया मो० 6387244837