“सामाजिक समरसता के आधार पर हिन्दू समाज को संगठित करना ही विहिम का लक्ष्य” भिखारी प्रजापति

Share:

मनीष कपूर।

सन्त शिरोमणि रविदास जयन्ती के साप्ताहिक कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रयागराज में आज विश्व हिन्दू महासंघ की ओर से भव्य शोभा यात्रा मुट्ठीगंज स्थित जिला कार्यालय से जिला अध्यक्ष अमित केसरवानी जी कि अध्यक्षता में निकल कर अरैल स्थित सुदामा कुटी पर प्रदेश अध्यक्ष श्री भिखारी प्रजापति जी के नेतृत्व में सामाजिक समरसता संगोष्ठी के रूप में सम्पन्न हुई। तत्पश्चात सामाजिक समरसता भोज का आयोजन किया गया ।

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए श्री भिखारी प्रजापति ने कहा कि हिन्दू समाज में जातिवादी संगठनों ने ही हिन्दू समाज का नुकसान किया हैं। इस मानसिकता से ऊपर उठकर यदि सभी जातियों के लोग आपसी प्रेम का वातावरण बनाएं तो हिन्दू समाज पुनः विश्व का नेतृत्व करेगा ।

संगोष्ठी के माध्यम से सम्भाग प्रभारी श्री राम प्रसाद यादव ने मण्डल प्रभारी श्री राजकुमार केशरवानी की संस्तुति पर श्री चन्द्र कान्त तिवारी को सह मण्डल प्रभारी, श्री ओम पाण्डेय को प्रतिनिधि मण्डल प्रभारी, श्री सुनील केशरवानी को जमुनापार अध्यक्ष ब्रम्हर्षि लाल बाबा को जमुनापार अध्यक्ष धर्माचार्य प्रकोष्ठ, श्री रिषभ मिश्रा को अधिवक्ता प्रकोष्ठ कौशाम्बी जिलाध्यक्ष मनोनीत किया ।

संगोष्ठी में ध्यान योग कार्यक्रम आर्ट आफ लिविंग की श्रीमती ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। शोभा यात्रा व संगोष्ठी में मुख्य रूप से सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष श्री आनन्द जी टण्डन सहित सर्व जिला प्रभारी श्री आनंद वैश्य, जिला महामंत्री वेद कुमार पांडे , जिला उपाध्यक्ष शशि शेखर श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष कुलदीप केसरवानी, महानगर महामंत्री बृजेंद्र त्रिपाठी, धर्माचार्य जिला अध्यक्ष सत्यम मिश्रा , धर्माचार्य जिला अध्यक्ष जमुना पार लाल बाबा जी, जिला उपाध्यक्ष धर्माचार्य पंडित जयशंकर, जिला अध्यक्ष मातृशक्ति श्रीमती रोशनी अग्रवाल, जिला महामंत्री मातृशक्ति श्रीमती स्वारिका भरद्वाज, जिला प्रभारी मातृशक्ति स्मृति श्रीवास्तव , जिला अध्यक्ष गंगा पार मातृशक्ति नीलम गिरी, जिला उपाध्यक्ष मातृशक्ति संध्या केसरवानी, पूनम तिवारी, जिला उपाध्यक्ष वंदना दुबे, जिला मंत्री नेहा, कामना गुप्ता, डॉ अंजू, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मातृशक्ति प्रेमा श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा, जिला अध्यक्ष फतेहपुर अमित सिंह, जिला प्रभारी कौशांबी ओम कुमार पांडे, जिला मंत्री संतोष ओझा, विजेंद्र त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष गौ रक्षा जौनपुर प्रेमचंद दुबे, मंगला प्रसाद चाचा जी, जिला मंत्री नीरज अग्रवाल, राहुल, रमेश चंद्र केसरवानी, आदि उपस्थित थे।


Share: