“श्रम कानून बहाल करो” अजय सोनी

Share:

समर्थ किसान पार्टी ने प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सिराथू को सौंप समर्थ किसान पार्टी ने प्रदेश के करोड़ों श्रमिको, मजदूरों, छोटे कर्मचारियों के हितों के साथ प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण के विरोध को लेकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित एक तीन सूत्रीय ज्ञापन सिराथू उपजिलाधिकारी राजेश श्रीवास्तव को सौंपा। पार्टी नेता अजय सोनी ने ज्ञापन देकर बताया कि प्रदेश सरकार श्रमिको, मजदूरों, छोटे कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है।

सौंपे गए ज्ञापन में इन बातों को जिक्र करते हुए अजय सोनी ने मांग उठाई कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने जो तीन साल के लिए श्रम कानून रद्द किया है, उसे तत्काल बहाल किया जाए, साथ ही सरकार द्वारा मजदूरों, श्रमिको लिए पूर्व के तय समय 8 घंटे के मुताबिक ही उनसे काम लिया जाए साथ ही कर्मचारियों के रद्द किए गए सारे भत्ते बहाल किये जाएं।उन्होंने प्रदेश सरकार को मजदूरों, गरीबों के हक पर कुठाराघात न करने की मांग करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से लड़ रही गरीब जनता को और अधिक आर्थिक रूप से परेशान न किया जाए।अजय सोनी ने प्रदेश सरकार से तत्काल तीनों बिंदुओं पर समुचित पुन: विचार करने का आग्रह करते हुए कहा कि इन वर्गों की पहले से माली हालत कमजोर है, ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिको, मजदूरों एवं कर्मचारियों के अधिकारों से किए  जा अतिक्रमण विनाशकारी सिद्ध होंगे और अमीर गरीब की खाईं और ज्यादा बढेगी।अजय सोनी ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों, मजदूरों, श्रमिको, छोटे कर्मचारियों के हितों के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ किया तो प्रदेश में आर्थिक अराजकता फैल जाएगी और गरीब लोग और  गरीब हो जाएंगे। इसी के साथ यह भी कहा कि जल्द ही इस मामले को लेकर हम उच्च न्यायालय इलाहाबाद में एक जनहित याचिका दायर करेंगे और गरीबों, मजदूरों, श्रमिको, छोटे कर्मचारियों को साथ लेकर प्रदेश सरकार के इस विनाशकारी फैसले के खिलाफ आवाज उठायेंगे।

मनोज करवरिया मो० 6387244837


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *