पहुँचे प्रवासी श्रमिक, 20 में मिले लक्षण
ज्ञानपुर। लॉकडाउन में बुधवार को छह बसों से प्रवासी भदोही पहुंचे। गुजरात से आए प्रवासियों का जिला अस्पताल, एमबीएस भदोही और सीएचसी औराई में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 20 को सर्दी-बुखार का लक्षण मिलने पर क्वारंटीन किया गया। प्रयागराज स्टेशन पर उतरने के बाद छह बसों से प्रवासी मजदूरों को यहां लाया गया। ज्ञानपुर में 157 प्रवासियों की, भदोही में 73 जबकि औराई सीएचसी में 30 का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। तीनों स्थानों पर 20 प्रवासियों में बुखार और सर्दी की शिकायत मिली 20 प्रवासियों को संबंधित शेल्टर होम में क्वारंटीन किया गया। एसडीएम भदोही आशीष मिश्र ने कहा कि जिनकी तबियत ठीक नहीं है, उन्हें क्वारंटीन किया जा रहा।