6-5-2020,प्रयागराज: कोरोना अपडेट
प्रयागराज: कोटवा के एल-1 चिकित्सालय में 14 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती। प्रयागराज के 11 तथा प्रतापगढ़ के 03 मरीजों का चल रहा इलाज। आज एक महिला और एक पुरुष मरीज एसआरएन रिफर। आज 845 हेल्थ वर्करों द्वारा 62,139 व्यक्तियों का सर्वे किया गया।
इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटीन में 541 व्यक्ति रखे गये हैं। लूकरगंज में 16,848 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं 312 घरों का सैनिटाइजेशन। कौडि़हार ब्लाक के 240 घरों में कुल 1188 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण। शिवपुर हथिगहां गांव में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। निजी चिकित्सालयों के 15 डेन्टल सर्जन को इन्फेक्शन प्रिवेंशन प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण। आज 73 संभावित कोरोना संक्रमितों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये। अब तक जांच को गये 2661 सैम्पल में से 1978 की रिपोर्ट प्राप्त। अब तक 15 की रिपोर्ट पॉजिटिव। एक कोरोना संक्रमित की मंगलवार को मौत हो गयी। अभी 683 की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई जबकि 1963 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।