रेलकर्मियों को दिये गये वीपीएन कनेक्शन
प्रयागराज। मुख्यालय और इसके तीनों डिवीजनों में ई-ऑफिस को लागू कर दिया गया है। रेलनेट के बिना ई-ऑफिस का उपयोग करने के लिए अब रेलकर्मियों को वीपीएन कनेक्शन दिये गये हैं। ऐसे में वे घर से काम करते हुए ई-ऑफिस एप्लिकेशन को चलाने के लिए किसी भी इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग कर सकते हैं। टेंडर की पूरी प्रक्रिया पहले से ही ऑनलाइन हैं और अब इंडियन रेलवे वक्र्स कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट सिस्टम (आईआरडब्ल्यूसीएमएस) को भी लागू कर दिया गया है। इससे हस्ताक्षर करने, कार्य के प्रगति की निगरानी, मापन आदि की व्यवस्था ऑनलाइन हो जाएगी और पारदर्शिता और सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन संभव होगा। रेलकर्मी की शिकायत व समस्याओं के निवारण के लिए उमरे के तीनों मंडलों में वीडियो कॉल-कान्फ्रेंस आधारित व्यवस्था और डॉक्टर के साथ ऑनलाइन परामर्श सुविधा को लागू किया गया है। बैठकें पहले से ही वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जा रही हैं। ऑनलाइन माध्यम से रिफ्रेशर और अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं एवं प्रतिभागियों के मूल्यांकन की व्यवस्था भी ऑनलाइन की जा रही है।