आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुरुआत

Share:

बेनीमाधव सिंह ।

झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना -आप की योजना ,आपकी सरकार ,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज पूरे पलामू जिला में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा एवं उनके टीम के द्वारा पलामू के सभी प्रखंडों में शामिल होकर पलामू वासियों को उनके हक और अधिकार आसानी से सुलभ करवाने की दिशा सार्थक पहल किया । लोगों को योजनाओ का लाभ दिलाने का कार्य किया ।पाटन प्रखंड के केल्हार ग्राम पंचायत कार्यालय में प्रखंड स्तरीय योजना की शुभारंभ पाटन के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी के संचालन में संपन्न हुआ ।इस अवसर पर पाटन प्रखंड प्रमुख शोभा देवी, जिला पार्षद जयशंकर कुमार सिंह उर्फ संग्राम सिंह, नंद कुमार यादव अंचलाधिकारी पाटन ,केल्हार पंचायत के मुखिया जैनुल सिद्दीकी , झा मु मो के रंजीत कुमार सिंह ,उमाशंकर सिंह, शमशेर आलम के अलावे कई लोग शामिल थे ,इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख शोभा देवी ने कहा कि सरकार की इस योजना से एक छत के नीचे सभी समस्याओं का निदान संभव हो पाएगा। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ उठाने में समाज के वंचित तथा अप्रभावशाली लोग भी सीधे योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर वृद्धा पेंशन आवास योजना मनरेगा की योजनाएं क्रियान्वित किए जाने की शुरुआत की जा सकती है । इस अवसर पर जिला पार्षद जयशंकर सिंह उर्फ संग्राम सिंह ने कहा कि सरकार के पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधि लोगों के लिए होते हैं ।आम लोगों की खुशहाली में उनकी खुशहाली है, जो कार्य उनके द्वारा महीनो चक्कर लगाने पर नहीं होता है ,वह एक छत के नीचे तत्काल संभव हो सकता है। इसी उद्देश्य से सरकार ने इस महत्वाकांक्षी और जन कल्याण कारी योजना का शुभारंभ किया है ।


Share: