भारत जोड़ो यात्रा को लेकर विशाल रैली का आयोजन
बेनीमाधव सिंह।
पलामू: कौंग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पलामू जिला एवं पाटन प्रखंड कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में भारत जोड़ो यात्रा के सिलसिले में आज एक विशाल रैली का आयोजन किया गया । रैली का नेतृत्व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बिटु पाठक ने किया। आज की रैली प्रखंड के विभिन्न गांवों से होते हुए दिन के दोपहर पाटन प्रखंड मुख्यालय स्थित लोहिया चौक पर पहुंच कर जनसभा में तब्दील हो गई ।
रैली में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री पाठक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जन-जन की पार्टी है ।इसमें जाति वर्ग तथा समुदाय के विकास के बदले संपूर्ण भारत वासियों की हित चिंता की जाती है। आज महंगाई से देश की जनता परेशान है ।2014 में महंगाई के मुद्दे पर ही वर्तमान केंद्र की भाजपा सरकार सत्ता में आई थी । लेकिन आज महंगाई 2014 के बनिस्बत कई गुना बढ़ गया है तथा देश में गरीबों ,वंचितों की विकास की चिंता छोड़ कर कारपोरेट घरानों को कर्ज देने तथा उनके कर्ज को माफ करने का कार्यक्रम चला रही है। जबकि देश की जनता महंगाई की मार से त्रस्त है ।कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष अशोक पासवान , कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ईश्वरी सिंह, शमीम अहमद राईन, अभय पांडे, सतनारायण तिवारी ,राजेश कुमार चौरसिया के अलावे कई कौंग्रेसी शामिल थे । कार्यक्रम में पाटन के 20 सूत्रीय संचालन समिति के अध्यक्ष रामानंद पांडे भी उपस्थित थे। श्री पांडे ने कहा कि कांग्रेसका भारत जोड़ो यात्रा माननीय राजीव गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक के लोगो को भाजपा की बेरोजगारी तथा सरकार की नाकामियो को जन-जन तक पहुंचाना है।
भाजपा की केंद्र सरकार ने देश के संसाधन को बड़े कारपोरेट घरानों के पास गिरवी रख दिया है। जिससे मुक्ति के लिए केंद्र की सरकार को समाप्त कर कांग्रेस की सत्ता को देश में पुनः कायम करना है ,जिसमे भारत की गांगी जामुनी सभ्यता तथा सभी समुदायों का विकास निहित होता है। कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिट्टू पाठक ने आज की विशाल रैली में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया ।