कृषि विज्ञान केन्द्र में मनाया गया किसान सम्मान दिवस

Share:

नैनी, प्रयागराज। कृषि विज्ञान केन्द्र, शुआट्स, और कृषि विभाग द्वारा के0वी0के0 प्रांगण में 23 दिसम्बर 2021 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व0चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी शिबुगिरि प्रयागराज ने किसानों को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री किसानों के मसीहा थे किसानो के हित में उन्होनें उल्लेखनीय कार्य किये।

इस मौके पर विभागाध्यक्ष डा0एस0डी0मेकार्टी ने किसानों को प्रेरित किया और वैज्ञानिक खेती कर के अधिक उत्पादन करने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में कृषि उप निदेशक श्री विनोद कुमार शर्मा ने अपने कृषि विभाग के कार्यो के बारें जानकारी दी। वैज्ञानिक कृषि प्रसार डा0अजय कुमार ने किसानों को स्वच्छता के बारें में जानकारी दी जिससे हमार गांव तथा शहर स्वच्छ रहें और फसल अवशेषो को कम्पोस्ट खाद बनाकर जैविक खेती की सलाह दी, जिससे मृदा स्वास्थ बना रहे क्योंकि किसानो के जीविका का माध्यम खेती है और खेती मृदा पर निर्भर करती है।

जिससे हम अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते है। डा0डी0एस0चौहान ने रबी खेती, डा0सुबोध यादव ने पशुओं ने जाडों में पशुओं का बचाव की जानकारी तथा वैज्ञानिक डा0आर0पी0सिंह ने सब्जी की खेती की जानकारी दी। डा0जी0पी0एम0 ने यंत्रो के रखरखाव के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में शुआट्स के उप निेदशक प्रसार प्रो.डा0आलोक मिलटन लाल जिला विकास अधिकारी,जिला कृषि अधिकारी ,जिला कृषि रक्षा अधिकारी,जिला उद्यान अधिकारी,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डिप्टी पीडी आत्मा जिला मत्स्य अधिकारी तथा शुआट्स के वैज्ञानिक उपस्थित थें। इस मौेके पर उत्कृष्ठ उत्पादन करने वाले 42 किसानों को मुख्य विकारी अधिकरी श्री शिबुगिरि द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में चाका, शंकरगढ, करछना, जसरा, मेजा, कौंधियारा इत्यादि ब्लाकों के 300 प्रगतिशील कृषक एंव महिला कृषक उपस्थित थे। इसका संचालन व धन्यवाद ज्ञापन ई0संजय लाल ने किया।


Share: