पाटन बीडीओ ने सरकार आपके कार्यक्रम को लेकर की बैठक

Share:

बेनीमाधव सिंह।

जनप्रतिनिधियो एवम प्रखंड करमियो को जिले से प्राप्त गाईडलाईन की दी जानकारी।

पाटन प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने सभी जनप्रतिनिधियों वह प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य है। बैठक में ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी देना है ,तथा इसका लाभ भी कार्यक्रम के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना है ।सरकार द्वारा कुछ जनकल्याणकारी योजनाएं फिलहाल चालू किया गया है। इसमें एक महत्वपूर्ण योजना है ,सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना। इसमें 8 वी 9 वी 10वी तथा 12वीं के छात्राओ को किस्तों में सहायता राशि प्रदान करना है । इसके तहत आठवीं व नवी के छात्राओ को 2500 ,दशवी 11वी तथा 12वीं के छात्रों को ₹5000 सहायता राशि के रूप में प्रदान करने का प्रावधान किया गया है ।इसके अलावा मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना के तहत कल्याण विभाग द्वारा ऋण उपलब्ध कराई जाएगी। आज की बैठक में मुखिया रंजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, शंकर प्रसाद, सुमन गुप्ता ,सरिता देवी, लीलावती देवी एवम प्रतिमा देवी के अलावे सभी पंचायतों की मुखिया तथा प्रखंड कर्मी बैठक में शामिल थे । बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित केल्हार ग्राम पंचायत भवन में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित होगी । जिसमें सभी जनप्रतिनिधि एवम प्रखंड कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। बैठक में मॉडल आगनबाडी केंद्र निर्माण ,आंगनबाड़ी में पोषाहार एवं सामग्री के आपूर्ति ,जमीदारी बांध का निर्माण ,आंगनबाड़ी में बच्चों को गणवेश उपलब्ध करने पर विचार विमर्श किया गया ।


Share: