अंग्रेजी शराब बीयर की लगभग 700 पेटी के साथ, अवैध शराब तस्कर आरोपीगण क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में धाराएं

Share:

रामवीर गुर्जर ।

✓ क्राईम ब्रांच एवं थाना बाणगंगा की संयुक्त कार्यवाही में 02 आरोपी गिरफ्तार।

✓आरोपियों के द्वारा ट्रक में जेनरेटर बॉक्स को रखते हुए उसके अंदर छुपाकर की जा रही थी अवैध शराब तस्करी।

✓आरोपीगणो की अवैध शराब उज्जैन जिले से इंदौर शहर के रास्ते से इंदौर शहर में अवैध रूप से बिक्री करने की थी योजना।

✓आरोपियों के कब्जे से लगभग 700 पेटी, 8400 बल्क लीटर अवैध शराब एवं ट्रक (कुल मशरूका कीमत लगभग 60 लाख रुपए)की बरामद।

इंदौर-शहर में अपराध पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा शहर में हो रही अवैध शराब की तस्करी, अवैध मादक पदार्थ सबंधी प्रकरणो में आरोपियों की धरपकड लगातार की जा रही हैं ।

 इसी अनुक्रम में *क्राईम ब्रांच टीम को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई थी कि जिला उज्जैन से इंदौर शहर के रास्ते अवैध शराब (बीयर) से भरा ट्रक बाणगंगा क्षेत्र से निकलने वाला है,* मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर मुताबिक योजना के क्राइम ब्रांच एवं थाना बाणगंगा पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर *आरोपी (1).हेमंत पिता रमेश सीटोंले निवासी यूनिवर्सल कॉलोनी ,पीथमपुर धार,(2).कुणाल पिता इंदर पाल रहवाल निवासी गौहर नगर, परदेशीपुरा इंदौर* को पकडा ।

आरोपियों के कब्जे से 700 पेटी 8400 बल्क लीटर अवैध शराब एवं ट्रक (कुल मशरूका कीमत करीब 60 लाख रुपए) की बरामद।

आरोपियों से पूछताछ करते बताया कि अवैध शराब इंदौर शहर में खपाने की थी योजना, जिसमे आरोपियों ने उज्जैन से ट्रक के अंदर जनरेटर बॉक्स का उपयोग करके उसके अंदर अवैध शराब छुपाई थी, ताकि देखने में ऐसा लगे कि ट्रक के अन्दर जनरेटर रखा है और आसानी से तस्करी की जा सके ।

दोनो आरोपियों के विरुद्ध थाना बाणगंगा पर अपराध धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत् अपराध पंजीबद्ध करते हुए विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


Share: