चकबंदी विभाग के राजस्व विभाग में समायोजन को लेकर राजस्व अधिकारियों ने सौपा ज्ञापन

Share:

उर्मिला शर्मा।

तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

फूलपुर – प्रयागराज/ चकबन्दी विभाग व राजस्व विभाग में विभागीय फेरबदल विभाग के अधिकारियों को ही नहीं भा रही है जिसके संदर्भ में राजस्व विभाग के अधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा।चकबन्दी विभाग व राजस्व विभाग में कार्य के सापेक्ष अधिक संख्या में कार्यरत कार्मिकों को राजस्व विभाग के अन्तर्गत प्रतिनियुक्ति / सेवा स्थानान्तरण के आधार पर तैनात किये जाने के निर्णय पर पुनर्विचार करते हुये उक्त आदेश को शासकीय कार्यहित में तत्काल प्रभाव से वापस लिये जाने के सम्बन्ध में राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रयागराज जनपद के जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को ज्ञापन सौपा गया। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में 02 अगस्त 2023 को आयोजित बैठक में लिये गये निर्णय तथा उक्त के अनुपालन में 07 अगस्त 2023 को अपर मुख्य सचिव राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में राजस्व परिषद एवं चकबन्दी विभाग के अधिकारियों के साथ की गयी बैठक में चकबन्दी विभाग में कार्य के सापेक्ष अधिक संख्या में कार्यरत कार्मिकों जैसे कनिष्ठ सहायक,चकबन्दी लेखपाल, चकबन्दीकर्ता,सहायक चकबन्दी अधिकारी एवं चकबन्दी अधिकारी को राजस्व विभाग में उनके समतुल्य पदों पर सेवा स्थानान्तरण/प्रतिनियुक्ति के आधार पर तैनात किये जाने के निर्णय के फलस्वरुप विशेष सचिव,राजस्व विभाग,उ0प्र0 शासन के पत्र संख्या 1525/एक-8-2023- रा०-8 (राजस्व अनुभाग-8). दिनांक 18 अगस्त 2023 द्वारा चकबन्दी विभाग में कार्यरत कार्मिकों को राजस्व विभाग के अन्तर्गत प्रतिनियुक्ति/सेवा स्थानान्तरण के आधार पर तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त निर्णय लिये जाने के समय राजस्व विभाग के मूल घटक संवर्गों के संघों के पदाधिकारियों को संज्ञानित / विश्वास में लिये बगैर ही एक ऐसा निर्णय लिये जाने से, जिसके तात्कालिक व दूरगामी प्रभाव राजस्व विभाग व राजस्व विभाग के मूल संवर्गों के हित में नहीं है, न केवल उ०प्र० राजस्व (प्रशासनिक अधिकारी संघ, बल्कि अन्य घटक संघों में भी प्रबल आकोश व असंतोष की भावना बलवती हो रही है। उ0प्र0 राजस्व (प्रशासनिक) अधिकारी संघ द्वारा उक्त के सम्बन्ध में शासन द्वारा लिये गये निर्णय के सम्बन्ध में अपनी बात रखते हुए शासन को अवगत कराते हुये अपनी असहमति जतायी जा रही है। इसी क्रम में जनपद प्रयागराज के फूलपुर तहसील में तैनात तहसीलदार ओमप्रकाश शुक्ला एवं नायब तहसीलदार धनंजय कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश शासन को जिलाधिकारी प्रयागराज नवनीत सिंह चहल के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्या को शासन के समक्ष पत्र के माध्यम से रखा।


Share: