जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जीतो) के द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन

Share:

डॉ अजय ओझा।

आपके रक्त का अंश – बचा सकता है किसी का वंश।

रांची, 18 दिसंबर। रक्त दान महादान कहा जाता है। देशभर में अलग-अलग एनजीओ की तरफ से समय-समय पर रक्तदान शिविर चलाए जाते हैं। विपत्ति की घड़ी में इसी ब्लड से लोगों की जान बचाई जाती है। जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन जिसमे जीतो मेन चैप्टर रांची, जीतो महिला शाखा तथा जीतो युवा शाखा ने मिलकर नागरमल मोदी सेवा सदन के लिए रविवार 18 दिसंबर को रक्तदान शिविर और हेल्थ चेकअप का आयोजन किया । यह 6 महीने में दूसरी बार रक्तदान शिविर जीतो के द्वारा लगाया गया। इस कार्यक्रम का उदघाटन समाजसेवी श्रीमती रेखा पांड्या ने किया। इस शिविर में 27 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

इस शिविर का नारा दिया गया था “आपके रक्त का एक अंश बचा सकता है किसी का वंश”। जीतो के अध्यक्ष श्री “गौतम जैन” जिन्होने सर्वप्रथम रक्त दान किया, ने बताया की वो अक्सर रक्त दान करते रहते है। सेवा सदन के एम.डी. ए.के.सिंह का कहना है रक्त दान सभी को करना चाहिए क्योंकि इससे न सिर्फ समाज की सेवा होती है बल्कि शरीर में नया खून भी बनता है जो स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है। दंत चिकित्सक आशीष भगत भी वहां सदस्यो की चेकअप कर रहे थे। कार्यक्रम में जीतो अध्यक्षा प्रियंका पाटनी और सचिव सरोज पंड्या भी उपस्थित थी।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर संजय पाटनी, सीमा जैन और अरिहंत जैन की मुख्य भूमिका रही । यह जानकारी जीतो प्रवक्ता पायल गोधा ने दी ।

रक्त दाताओं में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) के अध्यक्ष गौतम जैन, उपाध्यक्ष राज कुमार रामपुरिया , सचिव अनंत जैन, जीतो युवा अध्यक्ष देवेश जैन, निपुण जैन, सुमित जैन, विनीता जैन, समृद्ध जैन, प्रेरक जैन , अमृता साहू ,ऋषभ जैन, चेतन जैन , संयम पाटनी, मनोज अजमेरा, निखिल खन्ना, शाश्वत जैन , मयंक बेगानी, आदित्य बजाज , प्राची सेठी, अमित जैन, सौरभ सरवागी, राहुल रामपुरिया, विवेक कुमार जैन, निलेश चौधरी, विशाल दशानी, विकास नहाटा, सरिता जैन थे।


Share: