जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) महिलाओं के लिए व्यवसायिक कार्यशाला आयोजित

Share:

डॉ अजय ओझा।

हौसले से भरती ऊंची उड़ान : ना शिकायत ना कोई थकान।

रांची, 15 सितंबर । हाल के वर्षों में, भारतीय समाज में महिला उद्यमिता में अचानक वृद्धि देखी गई है। उन्होंने खुद को सामाजिक-आर्थिक, वाणिज्य और व्यापार क्षेत्रों में सक्रिय रूप से शामिल कर लिया है, जिससे देश को साबित हो गया है कि उनमें व्यापार जगत पर भी प्रभुत्व स्थापित करने की क्षमता है।

प्रत्येक महिला में उद्यमशीलता की क्षमता होती है क्योंकि घर और परिवार को संभालना किसी व्यवसाय की संरचना करने से कम नहीं है। साहस, रचनात्मक, कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प, जोखिम ये सभी विशेषताएं एक महिला में विद्यमान होती है।
उद्यमी होने के लिए एक महिला को बस एक उत्पादक विचार और आत्म-विश्वास की आवश्यकता होती है। रांची जैन समाज में भी ऐसी कई महिलाएं है जो कोई न कोई व्यवसाय कर रही है। केक एंड बेकरी, कपड़े, गहने, कॉस्मेटिक्स,घर की साजसज्जा की वस्तुएं, टूर & ट्रैवल आदि ऐसे कई व्यवसाय है जिसे महिलाएं से संचालित कर रही है।
आज कें इस प्रतिस्पर्धा के दौर में इन व्यवसाय को विकसित करने के लिए प्रचार प्रसार की बहुत आवश्यकता है। उद्यमी महिलाओं की इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जीतो महिला शाखा ने जे. बी. एन ( जीतो बिजनेस नेटवर्क) टीम का गठन किया है। जे.बी.एन से जुड़कर महिलाए एक दूसरे को कनेक्ट और रेफरल देकर बिजनेस को आगे बढ़ा सकती है। कल बैकयार्ड रेस्टोरेंट में इसकी मीटिंग रखी गई थी। जिसमे जीतो महिला शाखा की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका पाटनी, सचिव सरोज पंड्या के अलावा 40 महिलाए उपस्थित थी। सभी महिलाओं ने अपने व्यवसाय का परिचय दिया। मुख्य रूप से रीता जैन और वर्षा जैन ने अपने व्यवसाय का फीचर प्रेजेंटेशन दिया। रीता जैन आज 25 वर्षो से “ऋषभ नमकीन “ नामक स्नैक्स का व्यवसाय करती है, जिसकी सप्लाई के रांची के रिलायंस से लेकर सभी बड़े बड़े काउंटर में होती है। वर्षा जैन “स्काई ब्लू” होलीडेस के नाम से टूर & ट्रैवल एजेंसी संचालित करती है। इसके अलावा जे बी एन द्वारा हर सप्ताह वूमेन एंटरप्रेन्योर ऑफ द वीक का टाइटल भी एक महिला उद्यमी को दिया जाएगा। इस सप्ताह ” पायल जैन गोधा” को यह टाइटल दिया गया , जो की वूमेन एथनिक वियर का व्यवसाय करती है।

जीतो जे बी एन के कन्वेनर श्री विशाल जैन, को कन्वीनर निपुण जैन है। महिला शाखा की जे बी एन कन्वेनर नीलम जैन तथा को कन्वेनर कनिका जैन है।


Share: