झारखंड में भाषा विवाद को लेकर हुई बैठक

Share:

डॉ अजय ओझा।

भाषाई विवाद पर मुख्यमंत्री से पुनर्विचार का आग्रह।

रांची, 18 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से प्रोजेक्ट भवन में कांग्रेस विधायक सह मंत्री श्री आलमगीर आलम, जेएमएम विधायक श्रीमती सबिता महतो, पूर्व विधायक श्री योगेंद्र महतो एवं प्रदेश कांग्रेस प्रेसिडेंट श्री राजेश ठाकुर ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मुलाकात के क्रम में सभी ने आग्रह किया कि भाषा को लेकर जो बातें सामने आ रहीं हैं, उसपर जनता की भावनाओं के अनुरूप पुनर्विचार कर राज्य सरकार निर्णय ले।

ज्ञातव्य हो कि झारखंड में भोजपुरी, मगही तथा अंगिका को क्षेत्रीय भाषा सूची में शामिल करने के मुद्दे पर पक्ष विपक्ष की राजनीति टकराव के मोड़ पर पंहुच चुका है।


Share: