कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद योगी ने किया स्वास्थ्य मंत्रालय का धन्यवाद
कोरोना का संकट तो हर तरफ है, हर दिन कई सारें केस सामने आ रहे है और वहीं दूसरी तरफ हर कोई इससे बचने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवा रहा है। फिलहाल तो सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के सिविल अस्पताल में कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली।और इस वैक्सीन को लेने के बाद से योगी ने सबका धन्यवाद किया है।
सोशल मीडिया पर ट्वीट करके जानकारी दी है योगी ने कहा है,- कोरोना वैक्सीन निशुल्क उपलब्ध है, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को धन्यवाद कहना चाहता हूं। मैं देश के वैज्ञानिकों को भी धन्यवाद करता हूं। यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। जब हमारी बारी आए तो हम सभी को वैक्सीन लेनी चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वैक्सीन लेने के बाद भी सभी जरूरी सावधानियां बरतें।
हम आपको बता दे कि कोरोना की दूसरी लहर इतनी तेजी से फैल रही है पहले से भी ज्यादा मामले सामने आ रहे है। कई लोग मर रहे है, कई लोग अस्पताल में भर्ती है। इसको देखते हुए ऐसे कायस लगाए जा रहे है कि लॉकडाउन लग सकता है। फिलहाल तो हर राज्य के मुख्यमंत्री अपने अपने राज्य में कोई ना कोई प्रबंध कर रहे है।
वहीं हम बॉलीवुड की बात करें तो हर दिन वहां पर कोई ना कोई पॉजिटिव आ रहा है। हाल ही में खबर अक्षय कुमार को लेकर आई थी कि एक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए है फिर खबर आई कि उनकी फिल्म के सेट से कुछ जुनियर एक्टर भी पॉजिटिव आए है। और गोविंद को लेकर भी खबर आई है कि उनको भी कोरोना हो गया है। तो ऐसे देखा जाए तो मुंबई में हालात बहुत खराब है।