न्यूज़ लखनऊ:अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बिमल बैसवार हुए सेवानिवृत्त

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बिमल बैसवार 33 साल के कार्यकाल के बाद बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल सहित सभी अधिकारी बहुत भावुक थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि डा. बैसवार की कमी हम सभी को बहुत अखरेगी । उन्होंने अपने
उत्तरदायित्वों को बखूबी निभाया है।
इस मौके पर डा. बैसवार ने कहा कि मैं नौकरी से सेवानिवृत हुआ हूँ, अपने काम से नहीं | मैंने अपने कार्यकाल में बहुत उतार चढाव देखे हैं ।
डा. बैसवार साल 1990 में प्रांतीय सेवा संघ से जुड़े थे | उन्होंने एमबीबीएस और ऑरथ्रोपेडिक सर्जरी की पढ़ाई की है | पेशे से वह ऑरथ्रोपेडिक सर्जन हैं | उन्होंने 33 साल के लंबे समय में उन्होंने कई जनपदों में अपनी सेवाएं दीं | पिछले लगभग नौ माह में उन्होंने लखनऊ में गैर संचारी रोग, प्रशासन और राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं दीं, इससे पहले उन्होंने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय में अपनी सेवाएं दी थीं |
विदाई समारोह में सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी डा. रितु श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला मलेरिया इकाई के समस्त कर्मचारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे |


Share: