ग्वालियर जोन के अशोक नगर में 8 बीघा अफीम की अवैध खेती पकडी गयी

Share:

आलोक एम इन्दौरिया।
आलोक एम इन्दौरिया।

वरिष्ठ पत्रकार ।

  • अशोक नगर पुलिस की बड़ी सफलता 8 बीघा अफीम की अवैध खेती पकडी।
  • अफीम के 89000 पौधे जप्त।
  • 4 करोड़ 21 लाख रूपये है कीमत ।
  • 1 आरोपी गिरफतार तफशीश जारी ।

भोपाल । ग्वालियर जोन के अशोकनगर जिले के पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया के नेतृत्व में ईसागढ़ थाना दीप्ति तौर और डीएसपी सुजीत भदौरिया ने उनके थाना क्षेत्र में हो रही 8 बीघा में अफीम की अवैध खेती को पकड़कर जबरदस्त उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है! पकड़ी गई फसल की कीमत करीब 4 करोड़ 31 लाख रुपए से अधिक है इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है और तफ्तीश जारी है!
अशोकनगर जिले के ईसागढ़ थाने की थाना प्रभारी श्रीमती दीप्ति तोमर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ राजस्थान के व्यक्तियों द्वारा अफीम की खेती व्यापक स्तर पर धोबिया तालाब खैराई व ओडीला गांव बीच पहाड़ी किनारे हो रही है।

नारकोटिक्स एक्सपर्ट के मुताबिक अफीम की फसल लगभग 07 बीघा में थी जिसकी आंकलित कीमत प्रति बीघा 70-80 लाख रूपये है इस प्रकार लगभग 05 करोड़ कीमत ऑकी गई है।

निश्चित रूप से मामला गंभीर था अतः थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने तत्काल ही मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदोरिया को दी ।

पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदोरिया भी सूचना से हैरत में पड़ गए और उन्होंने तत्काल सुजीत सिंह भदौरिया एसडीओपी चन्देरी के नेतृत्व में टीम का गठन कर तुरंत प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

ये थे टीम मे -
उक्त कार्यवाही में  सुजीत सिंह भदौरिया, एसडीओपी चन्देरी, थाना प्रभारी ईसागढ़ निरी0 दीप्ती तोमर, उनि जोगेन्द्र सिंह यादव, सउनि अंगद सिंह दोहरे, प्रआर0 पुष्पराज सिंह यादव, प्रआर0 महेन्द्र सिंह लोधी, प्रआर० मकबूल अली, प्रआर0 महेश कुमार, प्रआर० अविनाश ग्वाल, आर० रूपेन्द्र तोमर, आर० रामकुमार साहू, आर0 कमल किशोर, आर0 नीरज सक्सेना, आर0 शैलेन्द्र चौहान, आर० राजकुमार मीणा, आर० सत्यवीर, आर० सोनू शर्मा, आर० शत्रुधन शर्मा, आर० देशराज, आर0 अंकेश जाटव, आर० शील कुमार आर0 प्रद्युमन रावत, म०आर० रौलीराजा, म०आर० सविता जाटव, आर०चा० रविन्द्र भदौरिया सैनिक राम कुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

मामला क्योंकि बेहद गंभीर पा था अतः पुलिस कप्तान रघुवंश भदोरिया स्वयं इस ऑपरेशन को मॉनिटर कर रहे थे !आदेश के पालन में एसडीओपी चन्देरी श्री भदौरिया द्वारा थाना प्रभारी ईसागढ, इंस्पेक्टर दीप्ति तोमर एवं टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की!

उक्त स्थान पर करीब 7-8 बीघा जमीन में साड़ी के कपड़ों से खेत के चारो तरफ ओट करके सरसों के, बीच में अफीम की खेती की जा रही थी! पुलिस टीम ने पाया कि बड़े पैमाने पर अफीम की खेती हो रही थी जिसमें अफीम के डोडे पर अफीम आना शुरू हो गई थी! बताया जाता है कि इन डोडों में चीरे लगाने का काम भी शुरू हो गया था! बड़े पैमाने पर अफीम के पौधों में पर मय फल पाये जाने पर विधिवत एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये फसल की कटाई व तुड़ाई पैकिंग कराई गई! अफीम के कुल 89000 हजार पौधे, पुलिस ने जब किए जिसका वजन 3168 किलोग्राम कीमत करीब 04 करोड़ 21 लाख रूपये था! थाना ईसागढ में अप०क० 90 / 23 धारा 8 / 15, 18 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक, एवं अति० पुलिस अधीक्षक अशोकनगर द्वारा अफीम खेती के स्थान खेत का निरीक्षण किया व टीम को कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 10000 /- रूपये के पुरूष्कार से
पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई।

मध्य प्रदेश बन रहा है नशे का नया हब: 
मध्य प्रदेश इन दिनों नशे का नया हब बनता जा रहा है जिसके चलते इस प्रकार की घटनाएं बहुत देखने आ रही है! इसके पूर्व शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने अपने क्षेत्र में अफीम की खेती पकड़ी जो करीब 4 बीघे में थी! और अब शिवपुरी से लगे अशोकनगर जिले में भी इस प्रकार की खेती पकड़ी गई है !निश्चित रूप से यह बहुत गंभीर घटना है इस पर मध्य प्रदेश शासन को ध्यान देना होगा !यदि इस प्रकार की खेती के प्रयोग चोरी-छिपे सफल हो जाएंगे तो फिर इसको रोक पाना बहुत कठिन होगाश्! अशोक नगर पुलिस कप्तान रघुवंश भदोरिया के यह प्रयास प्रशंसनीय है।

अफीम की फसल कटाई के दौरान मुखबिर के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर से जोधपुर राजस्थान के एक व्यक्ति हउ लाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें आरोपी जितेन्द्र उर्फ बल्ली निवासी ईसागढ़ जिला अशोकनगर एवं रंजीत उर्फ शिवम जाट निवासी ग्राम खोखरिया पीयार शहर जोधपुर राजस्थान का उक्त अफीम की खेती में सम्मिलित होना बताया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी हउलाल जाट पुत्र हरजीत राम जाट निवासी ग्राम खोखरिया पीयार शहर जोधपुर राजस्थान को गिरफतार किया गया ।

बाक्स….1


Share: