प्रयागराज में बेकाबू होती कोरोना की दूसरी लहर

Share:

प्रयागराज में कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है। कोरोना संक्रमण काबू से बाहर होता दिख रहा है परंतु लोगों में जागरूकता की कमी कहें या अत्यधिक साहस। बिना मास्क के आराम से सड़कांे पर चहल कदमी करते दिखते हैं। यदि उन्हें मास्क के बारे में कहा जाए तो बड़ी लापरवाही से कहते हैं कहां है कोरोना वह तो गया। समय रहते लोग चेत जाएं वरना कोरोना की दूसरी लहर क्या कहर ढ़ायेगी कोई नहीं जानता। परंतु आंकड़े कुछ और कहते हैं।

चार अप्रैल को कारोना के जितने मरीज मिले उतने तो कोरोना काल में भी सामने नहीं आए। रिपोर्ट के अनुसार रविवार को चैबिस घंटे में ४७५ लोग कोरोना पाजिटिव मिले और तीन संक्रमितों की मौत हो गई। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या ३१५॰१ हो गई है और संक्रमण के दौरान मरने वालों की संख्या ४२१ हो चुकी है। एक राहत की बात आपको बता दें ३७ लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे।

होली के दस दिन पहले से कोरोना संक्रमित बढ़ने लगे। दो, दस, बीस करते करते आंकड़ा सौ पार कर गया। तब स्वास्थ्य विभाग ने कहा था कि लोगों की लापरवाही से ऐसा हो रहा है। पहले की तरह इस बार भी सभी कोरोना संक्रमितों में कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। सीएमओ डॅा प्रभाकर राय के अनुसार रविवार से कोरोना संक्रमितों की बढती संख्या को देखते हुए भर्ती का कार्य शुरू कर दिया गया है। बेली में १६ संक्रमित पहले दिन ही भर्ती हुए। एसआरएन में १६९ मरीज भर्ती हैं जिनमें २॰ की हालत गंभीर बनी हुई है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डाॅ शीतांशु शुकला ने बताया कि जिले में रविवार को एक्टिव मरीजों की संख्या १८७९ है तो ६५३ हाॅट स्पाॅट हो गए हैं। उन्हांेंने यह भी बताया कि संक्रमितों और संपर्कियों की जांच के लिए आरआरटी टीमों को भेजा जा रहा है। कोरोना संक्रमित रात को भी अस्पताल पहुंच रहे हैं।

रविवार को जिले में ५७१४ लोगों से कोरोना जांच के सैंपल लिए गए। डरिए मत अब आपको राहत की खबर सुनाते हैं। अब तक २९२॰१ लोग कोरोना को मात देने में सफल हुए हैं। ७२५७ लोगों को विभिन्न कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया वहीं २१९४४ लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया।

डीटीओ के अनुसार संक्रमितों में तीन अधिवक्ता, एक शिक्षिका, एजी कर्मी, रिटायर्ड इंजीनियर, जिला कोआपरेटिव बैंक के जीएम, सर्वोदय डिग्री कालेज के प्राचार्य, सिंचाई विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर, अल्लापुर उपकेंद्र पर तैनात एक अभियंता भी संक्रमितों की सूची में शामिल हैं। इसके अलावा टीकाकरण करवाने वाले भी पुनः संक्रमित हो रहे हैं। झूंसी इंस्पेक्टर शमशेर बहादंुर सिंह ने १६ मार्च को कोविड वैक्सीन दूसरी बूस्टर डोज लगवाई थी, लेकिन वह फिर से कोरोना पाजीटिव पाए गए हैं। इस तरह रविवार को कोरोना संक्रमितों में टीकीकरण करवा चुके लोग भी पाए गए।


Share: