महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव में कैबिनेट मंत्री श्रीमान नंद गोपाल नंदी जी एवं महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता का शुभागमन

Share:

जाति भट्टाचार्य।

महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर के सज्जित एवं सुरम्य प्रांगण में आज दिनांक 21-12-2022 को वार्षिकोत्सव प्रधानाचार्या, शिक्षकगण एवं बच्चों के साथ मिलकर पूरे हर्षोल्लास तथा उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के श्री मान नंद गोपाल नंदी एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती अभिलाषा गुप्ता महापौर प्रयागराज थे। इस कार्यक्रम में विद्यालय की सचिव डॉ कृष्णा गुप्ता समेत प्रबंध समिति के गणमान्य सदस्य नगर के प्रतिष्ठित अनेक अतिथि एवं अन्य शिक्षाविदों ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक विधिविधानों के अनुरूप दीप प्रज्वलन कर एवं विद्या प्रदायिनी सरस्वती देवी की स्तुति वंदना के सुमधुर स्वरों से हुआ। वार्षिकोत्सव की संकल्पना “नये प्रभात का शुभारंभ” पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ,जिसमें सर्वप्रथम स्कूल के बच्चों द्वारा श्री राम सेतु निर्माण करते हुए वानर सेना सहित “हनुमत वंदन मारुति नंदन” हनुमान चालीसा की भव्य प्रस्तुति दी। तत्पश्चात विद्यालय के संस्थापक स्व. आदरणीय लोक मणिलाल जी के जीवन दर्शन की झलक दिखाते हुए उनके प्रति अपने विचारों की भावांजलि पूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके उद्देश्यों तथा संकल्पों से अवगत कराया।

इसी कड़ी में विद्यालय के नन्हे- मुन्ने बच्चों द्वारा प्रकृति प्रेम से सराबोर पेड़, पौधे, फूल नदियां, झरने, तारे आदि “;s दुनिया के तारे क्या कह रहे” गीत पर सामूहिक नृत्य ने सबका मन मोह लिया ।तत्पश्चात स्वस्थ जीवन के महत्व को दर्शाते हुए विद्यालय के बच्चों ने संगीत की धुन पर अद्भुत योगासन की मुद्राएं प्रस्तुत की। विद्यालय के नन्हे- मुन्ने जूनियर बच्चों द्वारा रंग-बिरंगे परिधान में सामूहिक नृत्य प्रस्तुत करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर द्वारा अभाव ग्रस्त तथा सुविधा विहीन बच्चों के लिए संचालित सर्व शिक्षा के प्यारे -प्यारे बच्चों ने बड़े अनुशासन पूर्ण सामूहिक नृत्य दिखाकर दर्शकों का मन आकर्षित किया ।भारतीय परंपरा एवं मूल्यों पर आधारित “मंथन” नाटक का मंचन करते हुए विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने भारतीय महापुरुषों ,संतो की झलक दिखाते हुए धार्मिक एकता सहित ज्वलंत भारतीय समस्याओं का दृश्य प्रस्तुत कर वर्तमान कालीन समस्याओं की ओर हमारा ध्यान आकर्षित किया ।इसी कड़ी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा “हरेक पल” सद्भावना गीत के बोल पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। भारत की पारंपरिक नृत्य शैली इतनी मोहक होती हैं कि तन, मन संगीत में थिरकने लगता है उस पर गुजरात का गरबा और पंजाब तथा कश्मीर का संगम हो तो बात ही निराली होती है । विद्यालय की छात्राओं ने अत्यंत लोकप्रिय प्रादेशिक गुजराती नृत्य डांडिया ,राजस्थानी लोकनृत्य, महाराष्ट्रीय कोली नृत्य तथा उत्तर प्रदेश का ढेरिया नृत्य प्रस्तुत किया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत इस नृत्य को देखकर दर्शक झूम उठे। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अंग्रेजी व्यंगात्मक नाटक ‘नेकलेस’ नाट्यमंचन के माध्यम से व्यक्ति को अपने पारिवारिक स्थिति को देखते हुए अत्यधिक आकांक्षा एवं लालच को त्याग कर संतुष्ट रहते हुए बेहतर जीवन जीने का संदेश दिया गया, तो वही महिला प्रशिक्षण स्वालंबन केंद्र की बालिकाओं ने नारी शक्ति के विभिन्न स्वरूपों की झलक दिखाकर अदम्य महिला शक्ति से परिचय कराया। विद्यालय में प्रबंध समिति द्वारा निशुल्क संचालित परियोजना महिला स्वावलंबन केंद्र की वार्षिक पत्रिका “अपराजिता” का मुख्य अतिथि के द्वारा विमोचन किया गया।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा फोक म्यूजिक संगीत समूह के बच्चों ने विभिन्न वाद्य यंत्रों की सुरीली आवाज से समां बांधते हुए अनेक गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के दौरान वार्षिकोत्सव पर पधारे मुख्य अतिथि श्री नंदगोपाल नंदी जी (कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) ने संबोधित करते हुए कहा कि जिन गुरुओं से शिक्षा प्राप्त की है हम सदैव उन्हें याद रखें । उनका सम्मान करें, विद्यालय वह मंदिर है जो जीवन की उपलब्धियों का आधार होता है, इसीलिए शिक्षा ऐसी हो जो बच्चों को संवेदनशील बनाएं और अपने दायित्व का बोध कराएं। मुख्य अतिथि ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में देश, और प्रदेश दिन प्रतिदिन विकास कर रहा है। आज पूरे दुनिया में भारत देश की छवि बेहतर हुई है । साथ ही अपने संघर्षमय जीवन की चर्चा की और उन्होंने कहा कि बड़ी सोच और हौसले से इंसान ऊंचाइयों तक पहुंचता है।

इसके उपरांत विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे हुए प्रयागराज की महापौर माननीया श्रीमती अभिलाषा गुप्ता ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि वे छात्र भाग्यशाली हैं जिन्हें इस विद्यालय में ज्ञान अर्जित करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है क्योंकि यह विद्यालय शिक्षा जगत में सर्वश्रेष्ठ है शिक्षा का वास्तविक अर्थ बताते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्कार एवं मूल्य देती है। महापौर ने बताया कि शिक्षा का दान सर्वश्रेष्ठ दान होता है । शिक्षा के क्षेत्र में यह विद्यालय सर्वांगीण विकास के लिए सदैव अग्रणी रहा है, साथ ही महिला शक्ति की चर्चा करते हुए कह कि एक महिला अपने परिवार को संभालते हुए अध्यापिका के रूप में बहुत धैर्य से बच्चों को पढ़ाते हुए उसका भविष्य सवांरती है ।

वार्षिकोत्सव समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि को कोषाध्यक्ष श्री रविंद्र गुप्ता ने एवं विशिष्ट अतिथि को सचिव महोदय डॉक्टर कृष्णा गुप्ता ने शॉल पहनाकर तथा उपहार देकर सम्मानित किया। विद्यालय की पथ प्रदर्शिका पतंजलि स्कूल समूह के सचिव डॉ. श्रीमती कृष्णा गुप्ता ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की । उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री एवं प्रयागराज की महापौर को अपना अमूल्य समय देने के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। माननीय कृष्णा गुप्ता जी ने नंद गोपाल नंदी की संघर्ष भरे जीवन का उल्लेख करते हुए उनकी समाज सेवा और निष्ठा, लोकप्रियता के बारे में बताते हुए प्रयागराज की विकास का श्रेय दिया ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन मधुलिका भार्गव, इशिता अधलका (11A) एवं अर्नव आर्य (9A) ने उत्तम भाषा शैली में दर्शकों को संजोए रखा।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना डे ने कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथि माननीय श्री नंदगोपाल नंदी जी एवं प्रयागराज की महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी एवं विद्यालय के गणमान्य अतिथियों को आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। “नये प्रभात का शुभारंभ “संकल्पना पर आधारित वार्षिकोत्सव के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं सहित बच्चों, अभिभावकों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय गीत के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।


Share: