Hathras : घास काटने के बहाने मीडिया के पास पहुंचे पीडिता के भाई ने बताई पुलिस बर्बरता की दास्तां

Share:

हाथरस। हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र का गांव पूरी तरह से छावनी बना हुआ है। किसी को भी गांव के भीतर जाने की अनुमति नहीं है। पीडिता के घर और बाहर पुलिस फोर्स तैनात है। छत पर भी काफी कड़ा पहरा है। परिजनों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है पीडिता के भाई ने किसी तरह घास काटने का बहाना बनाया और वह भागकर खेतों में छिपकर गांव से डेढ़ किमी दूर मीडिया वालों तक पहुंचा। उसने बताया, ‘परिवार वालों के सभी मोबाइल बंद करवा दिए गए हैं और पुलिस ने अपने पास रख लिए हैं। पुलिस वालों ने मेरे ताऊ के साथ मारपीट की। उनका इतना ही कसूर था कि वे भी मीडिया वालों से बात करना चाहते थे। पुलिस वाले हमें बाहर नहीं आने दे रहे हैं और न ही मीडिया को अंदर आने दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें :— Hathras : पीड़िता का गांव छावनी में तब्दील, जिले की सीमाओं…

पीडिता के भाई ने बताया कि उसकी मां और भाभी ने जब कहा कि वे अपने लोगों से बात करना चाहते हैं तो उनको डांटकर भीतर बैठा दिया गया। हाथरस गैंगरेप की पीड़ित के परिवार ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का कहना है कि उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। उनके घर, गली और छत पर पुलिस तैनात हैं। पुलिस ने पूरे गांव बुलगढ़ी की नाकाबंदी की है। परिवार के मोबाइल फोन छीन लिए हैं। मीडिया से बात न करने के लिए डराया-धमकाया जा रहा है। इस बीच, शुक्रवार को गैंगरेप की पीड़ित युवती का सबसे छोटा भाई छिपकर खेतों से होकर मीडिया तक पहुंचा।

उसने विस्तार से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बर्बरता की कहानी बताई। पीडिता के भाई ने कहा कि पुलिस कर्मी ने पूरा गांव घेर लिया है। गांव के किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं जाने दे रहे। यहां तक कि पशुओं के लिए चारा लेने के लिए भी नहीं जाने दिया जा रहा है। पुलिस ने धमकी दी है कि अगर कोई मीडिया के सामने कुछ बोलेगा तो पुलिस उसे मारेगी।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *