राजी पाड़हा जतरा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किया मुलाकात
डॉ अजय ओझा।
दो दिवसीय जतरा पूजा समारोह में मुख्यमंत्री को मुख्य अतिथि के रुप में किया आमंत्रित
रांची, 24 सितंबर । मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में ऐतिहासिक राजी पाड़हा जतरा समिति, मुड़मा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को प्रतिनिधिमंडल ने दो दिवसीय जतरा दिनांक 12 अक्टूबर 2022 की पूजा समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया। प्रतिनिधिमंडल ने राजकीय परंपरागत ऐतिहासिक पाड़हा जतरा मुड़मा (मेला) 2022 आयोजन के लिए राज्य सरकार से वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराए जाने का भी निवेदन किया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को शुभकामनाएं दीं। मौके पर प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से मांडर विधायक श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की, धर्मगुरु तथा राजी पाड़हा जतरा समिति, मुड़मा के मुख्य संयोजक बंधन तिग्गा, अध्यक्ष जगराम उरांव, सचिव रंथू उरांव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।