न्यूज़ रायबरेली:पेट के कीड़ो कों निकालने के लिए दस फरवरी कों चलेगा अभियान।

Share:

9,66,096 बच्चों को पेट के कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाने का लक्ष्य।

जतिन कुमार चतुर्वेदी

एक से 19 साल की आयु के बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए 10 फरवरी को रायबरेली सहित 56 जिलों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा।इस संबंध में बचत भवन सभागार में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई।उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत कुल 9,66,096 बच्चों को पेट के कीड़े निकालने की दवा खिलाने का लक्ष्य है।
जिलाधिकारी ने बताया कि कृमि मुक्ति अभियान का आयोजन साल में दो बार किया जाता है।हर साल की भांति इस साल भी कृमि मुक्ति दिवस ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मनाया जाएगा।यह अभियान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 फरवरी को कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन होगा, जो बच्चे इस दिन दवा खाने से वंचित रह जाएंगे उन्हें 13 से 15 फरवरी के मध्य मॉप अप राउंड के दौरान स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा खिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एक से दो साल की आयु के बच्चों को पेट से कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल की आधी गोली तथा दो से 19 साल की आयु के बच्चों को एक गोली खिलाई जाएगी।यह दवा चबाकर अथवा पीसकर /चूरा बनाकर खाई जानी है।
आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत एक से पाँच साल की आयु के बच्चों, 6 से 19 साल की आयु के सभी बालक एवं बालिकाओं, ईंट भट्टों पर काम करने वाले तथा घुमंतू लोगों को आंगनबाड़ी केंद्र पर आँगनबाड़ी के माध्यम से दवा खिलायी जाएगी।इसी तरह सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी विद्यालयों मदरसों के छह से 19 साल की आयु के बच्चों को शिक्षकों के माध्यम से दवा खिलायी जाएगी।
बच्चे में खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ आदि के लक्षण हैं या वह किसी बीमारी से ग्रसित होने के कारण दवा का सेवन कर रहा है तो उसे कृमि मुक्ति की दवा नहीं खिलानी है।
इस मौके पर नोडल अधिकारी डा. कृष्णा, डा आर बी यादव, डा अरविन्द कुमार अन्य अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डी.एस.अस्थाना, राकेश सिंह डीपीएम, बृजेंद्र शुक्ला डीसीपीएम, नितेश जयसवाल डीईआईसी, वीरेन्द्र कनौजिया प्रभारी बीएसए, ओंकार राणा जिला विद्यालय निरीक्षक, सुरेन्द्र यादव प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा समस्त अधीक्षक एवीडेंस एक्शन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Share: