विधुत मुख्य अभियंता कार्यालय पर कांग्रेसियो का प्रदर्शन
अजय विश्वकर्मा ।
जनपद में बाधित हुई विधुत आपूर्ति के खिलाफ नाराज़ कांग्रेसियो ने मुख्य अभियंता विधुत कार्यालय का घेराव किया। कटौती से भड़के कांग्रेसियो ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पीसीसी सदस्य मुकुन्द तिवारी और हसीब अहमद की अगुवाई में जुटे कांग्रेसियो ने एक स्वर में कहा की नैतिकता के आधार पर बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। पीसीसी सदस्य मुकुन्द तिवारी का कहना था की प्रदेश सरकार के हठवादी नीति के कारण विधुत कर्मचारियों के आंदोलित होने से विधुत आपूर्ति ठप है जिससे पेजल आपूर्ति भी प्रभावित है, लोग बून्द बून्द पानी के लिये तरस रहे हैं। वहीं कांग्रेस नेता हसीब अहमद का कहना था की पुराने शहर के अधिकांश इलाको में लोग बेहाल हैं जिसकी सुध लेने को कोई भी अधिकारी तैयार नहीं। कांग्रेसियो द्वारा मुख्य अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन की भनक लगते ही मौके पर कोतवाली समेत कई थाने की फोर्स तैनात कर दी गई लेकिन तब तक कांग्रेसियो का प्रदर्शन समाप्त हो गया था।
प्रदर्शन करने वालो में: मुकुन्द तिवारी, हसीब अहमद, कैफ वारसी, इस्तियाक अहमद, रिंकू तिवारी, शकील अहमद, नसीम हाशमी, दीपचंद्र शर्मा, अब्दुल शकूर, हिमांशु केसरवानी आदि लोग मौजूद थे।