क्या योगी राज में महिलाएं असुरक्षित हो गई हैं ?

Share:

अजय विश्वकर्मा।

योगी राज में महिलाएँ नही है सुरक्षित जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभियान चलाया हैं कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन बेटियां का कोई न्याय नही मिल रहा है, बड़ी खबर जिला प्रतापगढ़ से चल कर आ रही है जहाँ एक तरफ अभी हाथरस , बलरामपुर की घटना अभी शांत नही हुआ वही प्रतापगढ़ जोगापुर काशीराम कॉलोनी के दबंगों द्वारा पीड़िता को लात घूसा और छेड़छाड़ किया गया। मारने वालो के खिलाफ अभी तक कोई करवाई नही की गई कब तक प्रशासन मोन रहे गी । नगर कोतवाली से कोई न्याय पीड़िता पहुंची पुलिस अधीक्षक दरबार में जनपद प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली से सटा हुआ जोगापुर काशीराम कॉलोनी के सगाई में गई महिला के ऊपर दबंगों द्वारा पहले तो लात घूसो से मारा पीटा अपने बचाव की गुहार लगा रही महिला को जोगापुर कॉलोनी के दबंग बदमाश अंकित सोनी पुत्र स्वर्गीय सोहन लाल सोनी ब्लॉक संख्या 23 कमरा संख्या 267 एवं राबिया बेगम राजिया बेगम भाई मोहम्मद ताहिर मोहम्मद राशिद पुत्र गढ़ स्वर्गी मोहम्मद शकील अहमद निवासी जोगापुर कॉलोनी ब्लॉक संख्या 36 कमरा संख्या सतीश का क्या काम आता है 435 आदि लोगों ने पीड़िता के बहन के घर धावा बोलते हुए गाली गलौज एवं लात घूसो से मारने पीटने लगे जिसके चलते पीड़िता को सिर व के शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोटें पहुंची हैं चोटिल महिला अपना बचाव करने के लिए गुहार लगाने लगी तो उपरोक्त लोगों ने गोद में नवजात शिशु को छीन कर नाले में फेंक दिया घटनास्थल पर पहुंची 112 पुलिस के सामने भी लोगों की दबंगई भारी पड़ गई जाते जाते उपरोक्त लोगों ने महिला की गले की सोने की चैन को भी छीन ले गए इस पूरे प्रकरण की जीती जागती वीडियो 112 पुलिस के पास मौजूद भी है पीड़िता विवश होकर स्थानीय भगवा चुंगी चौकी पर पहुंची तो यहां से पीड़िता को कोतवाली भेज दिया गया पीड़िता द्वारा ने रात्रि 10:00 बजे नगर कोतवाली मैं तहरीर भी दी गई खबर लिखे जाने तक उपरोक्त लोगों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है ।

अगर कोई कार्यवाही नहीं कि जाती है तो इसका सीधा मतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महिलाओं की सुरक्षा केवल चुनाव के लिए मुदा बन कर रही है।

कार्यवाही का पीड़ित परिवार मांग करता है नही तो हाथरस ,बलरामपुर की तरह इस बेटी को कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार केवल उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन और योगी सरकार होगी ।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *