उत्तर प्रदेश:15 अप्रैल से कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो जाएगा
13 April लखनऊ: कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के लोगों को एक और रियायत दी गई है । 15 अप्रैल से कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो जाएगा । उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने आज मंत्रियों की कमेटी और अधिकारियों के साथ बैठक की । इस दौरान तय किया गया कि कंस्ट्रक्शन साइट शुरू किए जाएंगे । फिलहाल, इन साइट पर 40 फीसदी मजदूर मौजूद हैं ।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 15 अप्रैल से उत्तर प्रदेश में कंस्ट्रक्शन का काम शुरू होगा । इस दौरान लॉक डाउन के सभी नियमों का पालन किया जाएगा । इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला केंद्र सरकार पर छोड़ दिया है, लेकिन अपनी तरफ से 15 अप्रैल से कुछ रियायतों का ऐलान कर दिया था।