नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों और जिला पंचायत सदस्यों का हुआ सम्मान।

Share:

31जुलाई 2021। भाजपा नेता एवं इलाहाबाद सांसद रीता जोशी ने आज प्रातः नैनी स्थित मलहरा फाटक के पास में फ्लाई ओवर के ऊपर चढ़ने के लिए बन रही सीढ़ियों के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। जहां सीएचसी अधीक्षक को निर्देश दिया की सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं हो रहा है और काउंटर बढ़ाने का निर्देश दिया। उसके पश्चात मांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टीकाकरण अभियान का निरीक्षण करने के बाद मांडा ब्लॉक एवं कोरांव के इंद्रप्रस्थ गेस्ट हाउस में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों का इलाहाबाद सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं इलाहाबाद की महापौर रही हूं और स्थानीय निकाय का प्रतिनिधित्व कर चुकी हूं और स्थानीय निवासियों की समस्याओं से भली भांति परिचित हूं। प्रो० जोशी ने कहा कि सन् १९९३ से ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों के अधिकारों को बढ़ावा गया है, आज कोई योजना का लाभ ग्राम वासियों को बिना ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों की जानकारी के बिना नहीं मिल सकती है, चाहे सड़क हो या शौचालय, पेंशन योजना हो चाहे बिजली की समस्या हो सभी में ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों की सहमति और सहभागिता जरूरी रहती है। बिना उनकी सहमति से विकास कार्य संभव नहीं हो सकते हैं।

प्रो ० जोशी ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी एक साधारण परिवार से हैं वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी गांव के एक गरीब परिवार से हैं जो ग्राम वासियों की अनेकों समस्याओं को भली भांति जानते और समझते हैं। प्रो०जोशी ने कहा कि उ०प्र के मुख्यमंत्री जी केंद्र की एवं प्रदेश की योजनाओं को लागू कर रकम सीधा लाभार्थियों के खाते में भेजने का काम किया करते हैं। अगर ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य इमानदारी से कार्य करें तो केंद्र एवं राज्य सरकारों की योजनाओं का लाभ सीधा ग्राम वासियों को मिल सकता है। कोरोना काल की दूसरी लहर के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने दो हफ्तों में जो कार्य किया उससे आज कोरोना उत्तर प्रदेश में नियंत्रण है।

योगी आदित्यनाथ जी ने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में बहुत इमानदारी से कार्य किया है जो अपने आप में बहुत सराहनीय है। कोरोना काल में हर गरीब को मुफ्त राशन वितरण किया गया, सरकार का मुख्य लक्ष्य सम्पूर्ण भारत मे कोरोनावायरस का टीकाकरण अभियान चल रहा है जिसमें आप सभी की सहभागिता बहुत जरूरी है और अगर कोरोना को हराना है तो टीकाकरण के साथ साथ समाजिक दूरी और नियमित हाथों को धोना और मास्क का उपयोग करना बहुत जरूरी है। तत्पश्चात कोरांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना टीकाकरण अभियान का औचक निरीक्षण किया और कमियां को दूर करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया, मांडा के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख, राजेश शुक्ला, विक्रमादित्य मौर्या, राजेश्वरी तिवारी, भगवानदास कुशवाहा, जीतनारायण श्रीवास्तव, रविशंकर दिवेदी, अखिलेश शुक्ला, राजमणि दिवेदी, कन्हैया लाल प्रजापति, हरिप्रसाद पांडेय उपस्थित रहे। कोरांव के कार्यक्रम में विधायक राजमणि कोल, तुलसीदास राणा, ओंकार केसरी, पिंटू चौबे, कुसुम केसरवानी, राजेश त्रिपाठी, आर के पांडेय, संजय पटेल, रविशंकर दिवेदी, शशि दिवेदी कार्यक्रम संचालक, राजू सिंह प्रधान आदि उपस्थित रहे।


Share: