सदर तहसील कार्यालय में मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन
अमित गर्ग।
गोंडा, 26 अक्तूबर। हमारी संस्कृति में नारी को सर्वोच्च माना गया है। नारी शक्ति का प्रतीक है ।समाज निर्माण में महिलाओं का योगदान सर्वोपरि है। उक्त बातें सदर तहसील कार्यालय में मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन करते हुए जिला अधिकारी डॉ नितिन बंसल ने कही।
मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण पर तहसील सभागार में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉ वंदना सारस्वत ने बालिकाओं की आत्मसुरक्षा एवम् आत्मनिर्भरता के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान को बालिकाओं के व्यक्तित्व निर्माण में मील का पत्थर बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर एस.डी.एम. वीर बहादुर यादव ने किया उन्होंने अपने उद्बोधन में मिशन शक्ति को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बताया। सी.ओ. शशीकांत गौतम ने बालिकाओं को आश्वासन देते हुए कहा पुलिस प्रशासन मां बहनों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे उपलब्ध है बालिकाओं को निर्भीकता के साथ बाहर की समस्याओं का सामना करना चाहिए।
उक्त कार्यक्रम में श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने डॉ रेखा शर्मा के निर्देशन में एसिड अटैक विषय पर लघु नाटिका का मंचन करके दर्शकों को भावविभोर कर दिया । मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा शर्मा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन तहसीलदार पैगाम हैदर ने किया कार्यक्रम में नायब तहसीलदार नेहा राजवंशी, शिवदयाल तिवारी ,इंद्र कुमार, एन.एस.एस .के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिव शरण शुक्ला का सहयोग सराहनीय रहा कार्यक्रम के अंतिम चरण में सदर एसडीएम एवं प्राचार्य डॉ वंदना सारस्वत ने श्रद्धा सिंह ,श्रेया सिंह, सुष्मिता मिश्रा ,निधि मिश्रा ,श्रुति शर्मा ,शांभवी तिवारी ,शांभवी पांडे एवं रूबी यादव को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया वहीं मत्स्य पालन करके आत्मनिर्भर बनने वाली रेखा सिंह को भी सम्मानित किया गया।