एचईसी के पुनरुद्धार के लिए सांसद संजय सेठ ने भारी उद्योग के संयुक्त सचिव विजय मित्तल से की मुलाकात

Share:

डॉ अजय ओझा।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय जायसवाल रहे साथ।

रांची, 9 फरवरी । रांची के सांसद संजय सेठ एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय जायसवाल ने नई दिल्ली में केंद्रीय भारी उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव विजय मित्तल से मुलाकात की । मुलाकात के क्रम में सांसद संजय सेठ ने एचईसी के पुनरुद्धार की दिशा में पहल किए जाने तथा एचईसी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अब तक बकाया वेतनमान नहीं मिलने सहित कई अन्य समस्याओं से अवगत कराया । सांसद ने श्री मित्तल को यह भी अवगत कराया कि एचईसी के भरोसे कर्मी व उनके हजारों परिवार का जीवकोपार्जन निर्भर है । इस मौके पर रमा शंकर प्रसाद , लीलाधर सिंह एचईसी के अधिकारी प्रेम शंकर पासवान , पुलेन्दुदत्त मिश्रा , रंजन नायक ने भी संयुक्त सचिव एवं सीएमडी एचईसी नलिन सिंघल को निम्नलिखित समस्याओं से अवगत कराया और इन बिन्दुओ पर अविलंब पहल करने का आग्रह किया । जिन बिन्दुओ पर पहल करने की बात कही उनमें मुख्य रूप से कोल लेटरल गारन्टी , कैपिटल गेन , टैक्स , टाउन शीप बकाया भुगतान , झारखण्ड सरकार द्वारा एचईसी का जमीन अधिग्रहण का बकाया भुगतान शामिल है ।

संयुक्त सचिव विजय मित्तल से मुलाकात के बाद सांसद ने कहा कि सारी बातों को श्री मित्तल ने गंभीरता से सुना है । मैंने उनसे एचईसी के पुनरुद्धार करने,कार्यरत कर्मचारियों की स्थिति को बेहतर बनाने , बकाया वेतनमान भुगतान कराने एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं दिए जाने से संबंधित आग्रह किया है । इन बातों को गंभीरता से सुनकर सार्थक पहल की बात कही । गौरतलब है कि एचईसी के कर्मियों को कई महीनों से वेतन नहीं मिला है । जिसके कारण भुखमरी की स्तिथि उत्पन्न हो गई है , बच्चों की फीस स्कूलों में बकाया होने के कारण उनका भविष्य भी दाव पर है । ऐसे में सांसद संजय सेठ और बीजेपी नेता विनय जायसवाल मसीहा के रुप मे एचईसी को बचाने तथा अधिकारियों व कर्मियों के बकाया वेतन का भुगतान के लिए लगातार नई दिल्ली में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के मंत्री एवं सम्बंधित अधिकारियों मिल रहे है ।


Share: