यूपी स्टेट मीडिया कप के लिए प्रयागराज के मीडिया कर्मियों का चयन ट्रायल आज 22 नंवम्बर को केपी कालेज ग्राउंड पर हो रहा है
जयति भट्टाचार्य।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा लखनऊ में 28 और 29 नवम्बर को लखनऊ में आयोजित मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रयागराज की टीम भी हिस्सा लेगी। टीम के कप्तान वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश त्रिपाठी और उप कप्तान मनीष पालीवाल होंगे।
टीम में शामिल होने के इच्छुक प्रयागराज के मीडिया कर्मियों का चयन ट्रायल 22 नवम्बर रविवार को सुबह 10 बजे से केपी कालेज मैदान (मेडिकल कालेज चौराहे के पास) पर होगा। चयन ट्रायल में सभी खिलाड़ियों को सफ़ेद टी शर्ट -लोअर और स्पोर्ट्स शू में ही आना होगा।
सभी इच्छुक मीडिया कर्मी उक्त तिथि व निर्धारित समय पर ग्राउंड पर पहुंचकर कप्तान अखिलेश त्रिपाठी और उप कप्तान मनीष पालीवाल से संपर्क करें। जिन मीडिया कर्मियों ने अभी अपना नाम नहीं दिया है, वह अखिलेश त्रिपाठी (Mob No – 9415218773), मनीष पालीवाल (Mob. No. – 9935376007), मोहम्मद मोईन (Mob No- 9935024350) और शोएब रिज़वी (Mob. No. – 9415639204) से संपर्क कर अपना नाम नोट करा सकते हैं। टीम में चयनित किये गए सभी खिलाड़ियों को चार दिन तक प्रैक्टिस में शामिल होना होगा। टीम 27 नवम्बर की शाम को लखनऊ के लिए रवाना होगी।