प्राथमिक पाठशाला मलाका व गलियों का हुआ कायाकल्प :मंत्री नंदी और महापौर ने एक करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

Share:

सौरभ सिंह सोमवंशी ।
विधायक निधि से शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्य

ADVT

कैबिनेट मंत्री व महापौर ने लोगों के घर जाकर की मुलाकात
प्रयागराज। शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में विधायक निधि से कराए गए विकास कार्यों का शनिवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने लोकार्पण किया। विधायक निधि से कराए गए कार्यों की वजह से नगर निगम प्राथमिक पाठशाला साउथ मलाका के साथ ही कई गलियों का भी कायाकल्प हुआ।

विधायक निधि से कराए गए इन विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण

ADVT
  1. साउथ मलाका नगर निगम प्राथमिक पाठशाला में चहारदीवारी एवं अन्य आंतरिक कार्य 11.10 लाख,
  2. विद्यार्थियों के लिए कुर्सी टेबल झूला आदि की आपूर्ति एवं स्थापना का कार्य 8.73 लाख,
  3. खुशहाल पर्वत पुष्पांजलि स्वीट से आगे तक सीसी मार्ग निर्माण कार्य 8.04 लाख,
  4. खुशहाल पर्वत गांधी पार्क के पास नाली एवं सीसी मार्ग निर्माण कार्य 10.47 लाख,
  5. खुशहाल पर्वत सुधीर कुशवाहा के कैसे डब्ल्यू चड्ढा के घर होते हुए अग्रवाल के घर तक सीसी कार्य निर्माण कार्य 6.55 लाख,
  6. रानी मंडी में प्रवेश गुप्ता ननका के घर से सीसी कार्य एवं नाली निर्माण 3.00 लाख,
  7. रानी मंडी में न्यू शिवा मेडिकल स्टोर से रामबाबू केसरवानी के घर तक इंटरलॉकिंग व सीसी कार्य 11.31 लाख,
  8. महाराज नारायण चड्ढा पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य 10.60 लाख,
  9. बलुआघाट बाबा जी का बाग में नाली एवं इंटरलॉकिंग कार्य 4.97 लाख,
  10. सदियापुर में नाली व इंटरलॉकिंग कार्य 8.64 लाख,
  11. जीरो रोड श्री हाटकेश्वर नाथ जी मंदिर के सामने पटरी पर रंगीन इंटरलॉकिंग एवं ट्री गार्ड की स्थापना का कार्य 2.61 लाख,
  12. निषादराज पार्क करेलाबाग की चारदीवारी एवं सौंदर्यीकरण का कार्य 20.55 लाख,
  13. बादशाही मंडी में इलाहाबाद इंटर कॉलेज के पीछे पार्क की चारदीवारी रेलिंग बेंच एवं अन्य सुंदरीकरण का कार्य 4.75 लाख,
  14. बादशाही मंडी में पार्क में स्टील रेलिंग का कार्य 1.75 लाख.
    विधायक निधि से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण करने के साथ ही कैबिनेट मंत्री व महापौर ने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के घर जाकर उनसे मुलाकात की, हालचाल लिया. रोड हाटकेश्वर महादेव मंदिर में विधिवत पूजन अर्चन कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया.
    इस अवसर पर मनोज मिश्रा मंडल अध्यक्ष कीडगंज, दिनेश विश्वकर्मा मंडल अध्यक्ष चौक, रणविजय सिंह मंडल अध्यक्ष मीरापुर, अनिल केसरवानी झल्लर उपाध्यक्ष महानगर, रामजी केसरवानी वरिष्ठ भाजपा नेता , अनूप मिश्रा नामित पार्षद, जय प्रकाश दुबे सेक्टर संयोजक, राजेश अग्रवाल सेक्टर संयोजक, अमित गुप्ता सेक्टर संयोजक, नीरज टंडन पार्षद प्रतिनिधि, गौरव बाजपेई सेक्टर संयोजक, मनीष निषाद निषाद सेक्टर संयोजक, हरि प्रसाद सिंह सोनू , निखलेश हेला, सुमित वैश्य, जितेंद्र बजदंगी, धीरज नागर, भानु दुबे, नितिन केसरवानी, विनोद निषाद, पंकज गुप्ता, शिबम सक्सेना, अतुल केसरवानी, कृष्णनगी श्रीवास्तव, सोनी सेठ, राजू पाल, सुधीर कुशवाहा, लता उपाध्याय, राजकुमार सोनी, अनुज अग्रहरि, पंकज, रोहित कनौजिया, ज्ञान कुशवाहा, संजय कुशवाहा, बबलु कटरा, मोहित पाहुजा, सौरभ मेहता, दिलीप काके, प्रणाली श्रीवास्तव, अशोक मिश्रा, अरुण कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे ।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *