जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय मैराकी द ब्लिंग शो आरम्भ

Share:

डॉ अजय ओझा।

उद्घाटन मशहूर टीवी कलाकार रश्मि देसाई ने किया।

कार्यक्रम के आयोजन में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान।

रांची, 18 जुलाई। मैराकी द ब्लिंग शो का शानदार उद्घाटन टीवी जगत की मशहूर कलाकार रश्मि देसाई के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थीं। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन में महिलाओं के योगदान की भूरी भूरी सराहना की। उन्हें इस आयोजन में आकर बहुत अच्छा लगा और वह अंदर से गौरवान्वित महसूस कर रही थी। कार्यक्रम में श्रीमती गौरी जैन जो रश्मि देसाई की मार्गदर्शक की भूमिका में है, भी उपस्थित थीं। श्रीमती गौरी जैन रांची में पैदा हुई और अभी वास्तु एवं अन्य कलाओं में पारंगत हो गई हैं और लोगों को उनके जीवन में सुधार हेतु मार्गदर्शन देती हैं। कार्यक्रम के दौरान मेराकी के मुख्य स्पॉन्सर वेदिका क्रेडिट कैपिटल के गौतम जैन को उनके सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। विदित हो कि इस महा आयोजन में हिलटॉप मोटर्स, प्रेमसंस मोटर्स, रिट्रीट कॉन्टिनेंटल, बिग शॉप, ओसम डेयरी, जेनेटिक हॉस्पिटल, निर्मल जल, टाइनी टू टोल, अमित फोटोग्राफी, सी एन डिजिटल, स्काइबल्यू हॉलीडेज, सुध्रुता डेंटालय,अरिहंत ट्रेडिंग ,डी एन वी, ज़िला,तुलस्यान ज्वेलर्स का योगदान रहा। कार्यक्रम में बाहर से आए तमाम स्टॉल धारकों को यहां की जनता का अपार स्नेह मिला। इस आयोजन में हिस्सा लेकर सब बहुत खुश महसूस कर रही थे। कार्यक्रम बहुत सुचारू रूप से संचालित हुआ।

इस कार्यक्रम को सफलता देने में पायल सेठी, प्रियंका पाटनी, आभा भंडारी, विनीता सेठी, पायल गोधा, रूबी जैन, सुष्मिता जैन, सीमा जैन, सीमा जैन, वर्षा जैन, श्रेयल,प्रियल, मोनिका जैन, शिखा सेठी, जूली जैन, सोनल नहाटा, संतोष बेगानी, बबीता जैन, नीता जैन, सुमन जैन एवं जीतो मुख्य एवं जीतो यूथ के तमाम सदस्यों का सहयोग मिला। यह जानकारी जीतो की प्रवक्ता पायल गोधा ने दिया।

शाम को 6:30 बजे से दिल्ली से आई 6 मॉडलों के द्वारा विभिन्न गहनों एवं परिधानों का फैशन शो किया गया जिसे सबने बहुत सराहा एवं इंजॉय किया। इसके अलावा बंदिश बैंड ने अपने धुनों से पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया।


Share: