प्रयागराज: संगम तट पर मछली पकाना पड़ा भारी, दो गिरफ्तार
प्रयागराज। धर्म और अध्यात्म के लिए दुनिया भर में विख्यात संगम तट पर मछली पकाना कुछ युवकों को भारी पड़ गया। दारागंज पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अभी फरार है। उसकी तलाश चल रही है। इस घटनाक्रम से लोग नाराज हैं क्योंकि अभी पिछले महीने ही माघ मेला समाप्त हुआ है जिसमें लाखों लोग दुनिया भर से यहां पहुंचे थे।
संगम तट पर अधर्म से रोका तो भिड़ गए
पुलिस के मुताबिक, त्रिवेणीपुरम झूंसी का मंटू, नैनी का बग्गा और गोपीगंज भदोही का धीरज संगम में नाव चलाते हैं। आरोप है कि रविवार दोपहर तीनों ने पहले नदी में जाल डालकर मछली पकड़ी। इसके बाद संगम तट पर खाने के लिए मछली को पकाने लगे। ईंट का चूल्हा बनाकर बर्तन चढ़ाने के बाद मछली बना रहे थे, तभी वहां पहुंचे कुछ स्नानार्थियों और संतों की नजर पड़ गई। उन्होंने आपत्ति जताई तो युवक उन पर बिफर पड़े। इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। कुछ ही देर में दारागंज थाने की पुलिस वहां पहुंची और मंटू व धीरज को पकड़ लिया, लेकिन बग्गा भाग निकला। थाने पर लाने के बाद संगम चौकी इंचार्ज की तहरीर पर तीनों के विरुद्ध मुकदमा कायम किया गया। इंस्पेक्टर दारागंज जेपी शाही का कहना है कि धार्मिक स्थल पर मछली मकाकर युवकों ने धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। सभी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इन्हें टोका गया तो वे लड़ने पर आमादा हो गए।