हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आया ट्रक ड्राइवर,हालत गंभीर
कौशाम्बी।सदर कोतवाली क्षेत्र के टेवा चौकी अन्तर्गत एक गांव के समीप पांडे इंटरप्राइजेज पेट्रोल पम्प के सामने लकड़ी तोड़ते वक्त एक ट्रक ड्राइवर हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर झुलस गया है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है ।
जानकारी के मुताबिक निज्जू उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र मुमताज निवासी बगायचा पुरवा दुबरिया बदौसा जनपद बांदा जो पेशे से एक ट्रक ड्राइवर है । वह सतना जिला से सीमेंट लादकर किसी दूसरे प्रांत ले जा रहा था रास्ते में भोजन की व्यवस्था करने के लिए टेवा चौकी क्षेत्र में सड़क किनारे ट्रक खड़ी कर पांडे इंटर प्राइजेज पेट्रोल पम्प के सामने पेड़ से सूखी लकड़ियां तोड़ रहा था कि अचानक हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर झुलस गया है ।
स्थानीय लोगों की मदद से सूचना पाकर टेवा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार उपाध्याय, हेड कांस्टेबल रामशंकर यादव व कांस्टेबल प्रशांत कुमार की मदद से सरकारी जीप से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर ट्रक ड्राइवर की हालत नाजुक बनी हुई है।

मनोज करवारिया मो० 6387244837