लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर हुई कार्यवाही

Share:

टेढ़ीमोड कौशाम्बी। बार बार निर्देश के बाद भी लोगो के ना सुधरने पर आधा दर्जन लोगों पर चौकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है उसके बावजूद भी लोग लॉक डाउन का उलंघन कर रहे है शहजादपुर क्षेत्र में लॉक डाउन का उल्लघंन कर बेवज़ह घूमने वालो पर स्थानीय पुलिस सख्त कार्यवाही कर रही है।

कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर चौकी प्रभारी राजीव नारायण सिंह अपनी टीम के हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण करते हुए टेगाई चौराहा पहुंचे तो वहां देखा कि दर्जनों लोग बिना किसी आवश्यक काम के एक जगह खड़े है ।

जिसपर चौकी इंचार्ज ने एक एक कर सबसे पूछताछ किया किन्तु उन्हें संतोषजनक जवाब नही मिला जिस पर अनावश्यक घर से बाहर चौराहे पर घूमने पर निधियावां निवासी राम बहादुर तथा टेगाई निवासी मुन्ना लाल, रतिराम, ज्ञानचंद, विजय, बड़ेलाल व जयचंदमलाक रेजमा निवासी धर्मेंद कुमार, बम्हरौली निवासी विजय तिवारी, दुःखीलालके विरुद्ध लॉक डाउन के उल्लंघन की धारा 188 व 269 के तहत कार्यवाई कर दिया है ।

मनोज करवारिया मो० 6387244837


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *