प्रयागराज की महापौर कोरोना मरीजों के लिए बना रही हैं खाना

Share:

घर में यदि एक या दो लोग हों औेर वह भी कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेशन में हैं, तोे सबसे बड़ी समस्या भोजन की होती है। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अपनेे जन्मदिन 23 अप्रैैल से कोरेना मरीजों को उनके घर पर भोजन पहुंचाने का कार्य नंदी सेवा संस्थान के लोगों से करवाना प्रारंभ किया। कुछ सहयोगियों के साथ प्रयागराज की महापौैर और मंत्री जी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता अपने बहादुरगंज स्थित आवास के किचेन में भोजन तैयार करती हैं और मंत्री जी इसेे पैैक करते हैं। प्र्रतिदिन भोजन का मेन्यू नंदी स्वंय बनाते हैं और अपनी देख रेख में इस काम को अंजाम दे रहे हैं।

मंत्री जी के अनुसार होम आइसोलेशन में रह रहेे लोगों के लिए हेेल्पलाइन वाट्सएप नंबर 9936667701 जारी किया गया हैै, होम आइसोलेशन में रह रहेे कोेरोना मरीज भोजन की बुकिंग करा सकते हैं। अब तक 7850 लोगों केे घरोें पर भोजन पहुंचाया जा चुका हैै। इसके लिए सेवा संस्थान के आठ से दस लोगों की टीम विभिन्न इलाकों में भोजन पहुंचाती है।


Share: