अतीक अहमद के साढ़ू इमरान और घरवालों की सात करोड़ की संपत्ति कुर्क

Share:

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के साढ़ू व गैंगस्टर के आरोपित मोहम्मद इमरान और उसके घरवालों की अचल संपत्तियों को रविवार को करेली पुलिस ने कुर्क कर ली। यह संपत्तियां ऐनुउद्दीनपुर में थीं। जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। कुर्क की गई संपत्तियों की कीमत करीब सात करोड़ बताई जाती है।
जिलाधिकारी के आदेश पर करेली पुलिस ने की कार्रवाई
माफिया अतीक अहमद के साढ़ू इमरान निवासी चकिया के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी। उस पर इनाम भी घोषित किया गया था। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बिना नक्शा स्वीकृत कराए बनाए गए उसके मकान को भी जमींदोज कर दिया था। पिछले दिनों इमरान ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस को पता चला कि गलत तरीके से इमरान ने धन अर्जित कर खुद और अपने भाई मोहम्मद जीशान, मो. कमरान और मां शाहिदा बेगम के नाम से ऐनुउद्दीनपुर में कई बीघा जमीन खरीद रखी है। करेली पुलिस ने गैंगस्टर के तहत आरोपित इमरान और उसके स्वजनों की इन संपत्तियों को कुर्क करने के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी। अनुमति मिलने के बाद इंस्पेक्टर बृजेश सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कुर्क कर पुलिस ने वहां बोर्ड लगवा दिया। इमरान की और भी संपत्तियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।


Share: