बीते तीन महीने से सीमा पर शांति हैः सेना प्रमुख एम एम नरवणे

Share:

नई दिल्ली, 30 मई। भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा है कि बीते महीने से जम्मू-कश्मीर से सटे भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर शांति है.।दोनों देशों ने इस वर्ष फ़रवरी के महीने में एलओसी पर संघर्ष विराम के सभी समझौतों का पालन करने पर अपनी सहमति जताई थी.।दोनों देशों की सेनाओं के बीच संघर्ष विराम से शांति और सुरक्षा के नज़रिए को बढ़ावा मिला है. उन्होंने इसे आपसी संबंधों को सामान्य बनाने की लंबी राह पर पहला कदम बताया.

 यह संघर्ष विराम यूं ही बरकरार रहे. निश्चित ही इससे जहाँ सुरक्षा की स्थिति में सुधार देखने को मिला है वहीं सीमाई इलाकों में रहने वाले नागरिकों को भी इससे सुविधा हुई है.फ़रवरी में संघर्ष विराम के बाद से सीमा पार से गोलीबारी की एक भी घटना नहीं हुई है. हालाँकि जम्मू सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स से जुड़ी एक घटना हुई थी.। बीते तीन महीनों के दौरान घुसपैठ भी न के बराबर हुई है. यह संकेत है कि घुसपैठ के प्रयासों का पाकिस्तानी सेना भी समर्थन नहीं कर रही है.।इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जम्मू कश्मीर में भी हिंसा में भारी गिरावट देखने को मिली है और स्थिति के सामान्य होने के संकेत मिले हैं.।बीते तीन महीनों के दौरान कश्मीर में मारे गए 30 चरमपंथियों पर नरवणे ने कहा कि यह इस बात का संकेत है कि पाकिस्तानी चरमपंथियों की घुसपैठ में खासी कमी आई है.

इस दौरान एक अन्य अधिकारी ने कहा कि तीन महीने एक पैटर्न की पुष्टि के लिए छोटा सा वक़्त है, हमें अभी इंतज़ार करना होगा कि आगे चीज़ें कैसे सामने आती हैं.

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 2020 में पाकिस्तान ने 4,645 संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. अगर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर किए गए उल्लंघनों को इसमें शामिल किया जाए तो यह गिनती 5,100 से भी अधिक है.


Share: