योगी का वादा हर जरूरत का सामान मिलेगा, घर से निकलने की जरुरत नहीं है
संदीप मित्र
२५ मार्च: २४ मार्च के रात आठ बजे जैसे ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम सन्देश में देश वासियो से सकती से यह आग्रह किया की पूरा देश २१ दिनों के लिए लोखड़ौन रात्रि १२ बजे से किया जाएगा तभी लोग अपनी जरुआरत और राशन का सामान लेने निकल पड़े ।
नतीजा किराने के दुकान पर भीषण भीड़ः । अफरा तफरी का माहौल बन गया था ।सभी जल्दी में दिख रहे थे ।
ऐसे में देर रात मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्विटर पर सभी प्रदेश वासिओ के लिए यह सन्देश आया की ” हम दूध, सब्जी, आवश्यक वस्तुओं को घर-घर पहुंचाना प्रारंभ करेंगे। आपसे अपील है, सब्जी लेने के लिए आप सब्जी मंडी, दूध खरीदने तथा आवश्यक सामान खरीदने के लिए आप किसी दुकान पर न जाएं। जब प्रशासन आपसे कहेगा, तब आप वहां जाएं” ।मुख्य मंत्री के इस आश्वासन पर प्रदेश के लोगो ने राहत की सांस ली ।