ओडिशा : एक व्यक्ति पर धारदार औजार से हमला
समीर रंजन नायक ।
एक व्यक्ति पर हैमला होने का खबर मिली है। पूरी के मोची पाड़ा के चौक मे ऐसी घटना घटा है । पुरानी दुशमनी को ले कर हुआ है व्यक्ति घायल।पुरी मुख्य हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया था और उसकी हालत गंभीर बताया गया था । उसे डाक्टर ने कटक रेफर किया है। घायल व्यक्ति डोलमण्डपसहि के संजय महान्ति बताया जारा है जिसे दो व्यक्ति धारदार हतियार से हमला किया है । मामले की शिकायत टाउन थाना में किया गया है। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है ।